ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र, UP और मध्यप्रदेश में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, कई लोगों की मौत

मुंबई के वर्सोवा बीच पर विसर्जन के दौरान 5 बच्चे डूब गए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान से रविवार को अलगृअलग राज्यों में कई लोगों के डूबने की खबर आई. मुंबई के वर्सोवा बीच पर विसर्जन के दौरान 5 बच्चे डूब गए वहीं यूपी (UP) के बाराबंकी में भी बड़ा हादसा हो गया और विसर्जन के दौरान 5 श्रद्धालु कल्याणी नदी में डूब गए. मध्यप्रदेश Madhya Pradesh) में अलग-अलग घटनाओं में पानी मे डूबने से 10 लोगों की मौत हो गई.

बीएमसी आपदा नियंत्रण ने सोमवार को यहां कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान वर्सोवा क्रीक के पानी में बह जाने से कम से कम तीन लड़के डूब गए और दो लोगों को बचा लिया गया. यह हादसा रविवार देर रात हुआ जब लड़के गणेशोत्सव के समापन के मौके पर भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीएमसी और बाढ़ बचाव दल ने तीन लड़कों का पता लगाने के लिए लाइफ बॉय, मनीला रस्सी, एलईडी लाइट और शक्तिशाली जेटी फ्लडलाइट का इस्तेमाल किया, जो अब तक लापता हैं.

बाराबंकी में हादसा

बाराबंकी की कल्याणी नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान 5 लोग जमीन में धंस गए. एक शव बरामद कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है.

मध्यप्रदेश में हादसा

मध्य प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में पानी मे डूबने से 10 लोगों की मौत हो गई है मृतकों में ज्यादतार कम उम्र के लड़के हैं, 4 मौत भिंड, 2 छिंदवाड़ा, 3 सतना और एक गुना में हुई है. भिंड में भी गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. गणेश विसर्जन के बाद तालाब में नहाने उतरे चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर खेद जताया है

आज सतना के मैहर में जूरा ग्राम के बलराम तालाब में नहाने गये 3 बच्चों कृष्ण कुमार, लवकुश व आशीष के डूबने से हुए निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×