ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़:अहिल्याबाई जयंती पर एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़े, पथराव-तोड़फोड़,कई घायल

पुलिस ने कहा कि, कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, पूछताछ जारी है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अलीगढ़ (Aligarh) के थाना मडराक इलाके के गांव समस्तीपुर कीरत में अहिल्याबाई होलकर जयंती के मौके पर निकाली गई बाइक रैली (Bike Rally) को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया. जब पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी पथराव हुआ. लाठी-डंडे चले, जमकर तोड़फोड़ हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से 4 से 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ही समुदाय के दो पक्षों में हिंसा के मौके पर पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज से पहले कभी समस्तीपुर गांव में महारानी अहिल्याबाई की जयंती मनाने को लेकर कोई जुलूस और शोभायात्रा नहीं निकली है. इस शोभायात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी. लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई थी.

इसके बाद आयोजकों ने सभा की अनुमति मांगी थी, लेकिन जब सभा की जगह शोभा यात्रा निकाली गई तो उसी समुदाय से जुड़े लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया. फिर दोनों की ओर से पथराव और मारपीट हुई. आधा दर्जन से अधिक बाइकों को भी तोड़ दिया गया.

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि, मडराक थाना इलाके के समस्तीपुर गांव में एक ही समुदाय से जुड़े दो पक्षों में विवाद होने के बाद हंगामे की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद मौके पर तत्काल पुलिस का मूवमेंट समस्तीपुर गांव में किया गया. एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया था.

उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने भी कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाया है, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. मौके पर पूर्ण शांति है. लोगों से अपील की गई है कि वह कानून व्यवस्था को खराब ना करें. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×