ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rapido ड्राइवर पर गैंगरेप का आरोप, पहले से दर्ज हैं कई केस, नहीं हुआ वेरिफिकेशन?

Rapido ने पीड़िता से माफी मांगी है और कहा है कि वह इस मामले मेें पुलिस को पूरा सहयोग कर रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु (Banglore) पुलिस बाइक टैक्सी एग्रीगेटर रैपिडो (Rapido) को एक नोटिस जारी करेगी, जब उन्होंने पाया कि एक रैपिडो ड्राइवर पिछले हफ्ते बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में एक 23 साल की महिला के साथ कथित गैंगरेप का मुख्य आरोपी है. आपराधिक धमकी और हमले करने समेत कई आरोपों पर इस साल की शुरुआत में ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था.

यह जानकारी एक सीनियर ऑफिसर ने इंडियन एक्सप्रेस को दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारी ने बताया कि, आरोपी की पहचान शहाबुद्दीन के रूप में हुई है, वह बिहार का रहने वाला है और बेंगलुरु में रहता है.

उनका बड़ा सवाल है कि क्या रैपिडो अपने ड्राइवर्स का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाता? उन्होंने कहा- आरोपी 2019 से रैपिडो के साथ काम कर रहा है, जनवरी में पानी को लेकर हुए विवाद से संबंधित लड़ाई के बाद वह गिरफ्तार हुआ था. वह एक महीने के अंदर जमानत पर बाहर आ गया था.

बेंग्लुरू शहर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि, सुरक्षा को लेकर यहां पर कैब सर्विस देने वाली कंपनियों के साथ एक वर्कशॉप आयोजित करवाई गई थी.

रैपिडो ने इस मसले पर क्या कहा?

अपने एक बयान में रैपिडो ने कहा कि, शहाबुद्दीन को रैपिडो से हटा दिया गया है. रैपिडो इस मामले की कड़ी निंदा करता है और पीड़िता से माफी मांगता है.

बयान में आगे कहा गया कि, हमने पुलिस को हर संभव मदद दी है और आरोपियों को पकड़ने में मदद की है. रैपिडो पुलिस को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेगा... रैपिडो की नीति में सबसे ऊपर उसके ग्राहक हैं और हम इस तथ्य पर जोर देना चाहते हैं कि उनकी सुरक्षा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

बता दें कि, केस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया था कि, "हमें संदेह है कि वह इसी तरह के और अपराधों में शामिल रहा है और हम उससे जुड़ा डेटा जुटा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, मामले के दूसरे आरोपी की पहचान बेंगलुरु निवासी अराफात के रूप में हुई है, जो एक मोबाइल की दुकान में काम करता है, उसे भी इस साल की शुरुआत में एक गिरोह का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो शहर में डकैती करने की तैयारी कर रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×