मजीठिया से केजरीवाल की माफी के बाद आम आदमी पार्टी में बगावत
भगवंत मान ने दिया इस्तीफा
ड्रग्स माफिया के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई: भगवंत मान
आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल के मजीठिया से माफी मांगने पर भगवंत मान नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला किया.
हालांकि फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में भगवंत मान ने लिखा
मैं आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. लेकिन पंजाब में ड्रग्स माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब के ‘आम आदमी’ की लड़ाई जारी रहेगी.
ये मामला मार्च 2016 का है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के रेवेन्यू मिनिस्टर बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स व्यापार करने का आरोप लगाया था. ‘आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान दिया गया था कि मजीठिया ने पंजाब के हजारों युवाओं को बर्बाद कर दिया है. पंजाब में मजीठिया के देखरेख में ड्रग्स का रैकेट चलाया जा रहा है. इसके मजीठिया ने आम आदमी पार्टी पर मानहानि का केस किया था. अब इसी मामले में केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांगी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)