ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: बाहुबली अनंत सिंह की विधायक सदस्यता खत्म, RJD को भी लगा झटका

Bihar: 2015 में अनंत सिंह के सरकारी आवास से पुलिस ने 6 मैग्जीन, इंसास राइफल और एक बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. अनंत सिंह के घर से एके 47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी विधायिकी की समाप्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिससे RJD के विधायकों की संख्या भी घट गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधायक अनंत सिंह राज्य के मोकामा से विधायक रहे हैं, जिनके घर से एके 47 और हैंड ग्रेनेड पाए जाने के बाद उन्हें एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा सुनाई थी. अधिसूचना में कहा गया कि "जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-8 और संविधान के अनुच्छेद 191 (1) (ई) के प्रावधानों के तहत अनंत सिंह को कनविक्शन की तिथि 21 जून के प्रभाव से बिहार विधान सभा की सदस्यता से निरर्हित किया जाता है."

दरअसल 14 जून को आर्म्स एक्ट के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह को लेकर सुनवाई हुई थी, जहां उन्हें दोषी करार दिया था. साल 2015 में अनंत सिंह के सरकारी आवास से पुलिस ने 6 मैग्जीन, इंसास राइफल और एक बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किया था.

RJD को झटका MLAs की संख्या घटी

मोकामा से विधायक और आरजेडी नेता अनंत सिंह की विधायकी जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल को भी झटका लगा है. इस संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद आरजेडी के विधायकों की संख्या 80 से घट कर 79 हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×