ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: समस्तीपुर में SHO की गोली मारकर हत्या, भैंस चोरी के खिलाफ एक्शन मोड थे

Bihar Crime News: समस्तीपुर जिले के मोहनपुरा थाना के एसएचओ की गोली लगने से मौत हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में सोमवार, 15 अगस्त को समस्तीपुर जिले (Samastipur) के मोहनपुरा थाना (Mohanpura) के एसएचओ की गोली लगने से मौत हो गई है. घटना उस समय की है जब वह अपनी टीम के साथ छापेमारी कर रहे थे और कुछ अपराधियों ने उन पर गोली चला दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल कई दिनों से समस्तीपुर जिले में भैंस चोरी की घटना बढ़ गई थी. इसी सिलसिले में मोहनपुरा थाना के एसएचओ नंदकिशोर यादव लगातार छापेमारी कर रहे थे और चोरी की गई भैंसों को बरामद कर रहे थे.

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने नंदकिशोर यादव की मौत की पुष्टी करते हुए बताया कि पिछले एक हफ्ते से एसएचओ यादव भैंस की चोरी के खिलाफ एक्शन ले रहे थे. उन्हें ही ये काम सौंपा गया था. उन्हें पता चला है कि नालंदा जिले के कुछ अपराधी इसमें शामिल है. एसएचओ यादव ने अपनी छानबीन के दौरान कई भैंसों को भी बरामद किया था.

"इस बीच उन्हें 14 अगस्त को खबर मिली कि एक बार फिर कुछ अपराधी समस्तीपुर जिले में एक्टीव हुए हैं और चोरी को अंजाम दे रहे हैं. छानबीन के दौरान उन्होंने तीन भैंस चोरों, एक ट्रक और एक पिकवैन को भी कब्जे में लिया था. इस दौरान उन्हें और भी जानकारियां मिली. इसी के आधार पर वे छापेमारी करने गए थे. मौके पर 5 से 10 अपराधी मौजूद थे जिन्होंने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी और नंदकिशोर यादव को आंख के ऊपर सिर में गोली लगी है."
विनय तिवारी, समस्तीपुर, एसपी

एसपी तिवारी ने आगे बताया कि यादव को पहले बेगूसराय और फिर उसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था जहां उनकी गंभीर अवस्था में मौत हो गई है.

परिवार वालों ने लगाया आरोप

नंदकिशोर यादव के घर मातम पसरा है, परिवार वालों ने जिले के एसपी पर आरोप लगाया कि उन्हें गलत जानकारी दी गई. परिवार वालों का कहना है कि घटना के बाद उन्हें बताया गया कि नंदकिशोर सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे.

यादव के ससुर परमानंद यादव ने बताया कि जब हमें पुलिस प्रशासन ने फोन करके बताया कि नंदकिशोर सड़क दुर्घटना की चपेट में आ गए हैं लेकिन अब पता चल रहा है कि उन्हें अपराधियों ने गोली मारी है.

इनपुट क्रेडिट: महीप राज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×