ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 733 नए मामले सामने आए

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Updated
न्यूज
8 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

देश में बढ़ते कोरोना (Corona) के मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी. इसके साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है.

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट करने के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि सेल्फ रेगुलेटरी आर्गनाइजेशन (SRO) गेम्स की जांच करेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा.

स्नैपशॉट
  • देश में कोरोना के ताजा हालात पर केंद्र सरकार की समीक्षा बैठक

  • केंद्र सरकार ने बदला गैस की कीमत तय करने का फॉर्मूला

  • केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर जारी की गाइडलाइन

  • IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

11:50 PM , 07 Apr

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 733 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, कोरोना से 460 मरीज ठीक हुए

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:55 PM , 07 Apr

Karnataka Elections | मैं वरुणा से चुनाव लड़ रहा हूं क्योंकि इसे पार्टी आलाकमान ने मंजूरी दे दी है- कांग्रेस नेता सिद्धारमैया

मैं वरुणा (विधानसभा क्षेत्र) से चुनाव लड़ रहा हूं क्योंकि इसे पार्टी आलाकमान ने मंजूरी दे दी है. ऐसा नहीं है कि मुझे चुनाव लड़ने में दिलचस्पी है लेकिन कोलार के लोग चाहते हैं कि मैं वहां से चुनाव लड़ूं: कर्नाटक विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया

9:07 PM , 07 Apr

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के पहनावे को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान 

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं, महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, शूर्पणखा जैसी देखती है, आजकल जब रात को निकलता हूं तो लड़कों को नशे में देखता हूं तो ऐसा लगता है उतर के चार पांच धर दूं. भगवान कसम हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा."

8:54 PM , 07 Apr

Karnataka Elections | जेपी में भगदड़ मच गई है. बीजेपी का मतलब अब भगदड़ पार्टी हो गया है- सुरजेवाला

कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, "मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. उनके मंत्री भी अपनी सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. सब अपनी-अपनी सीट छोड़ कर भाग रहे हैं. बीजेपी में भगदड़ मच गई है. बीजेपी का मतलब अब भगदड़ पार्टी हो गया है"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Apr 2023, 7:53 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×