Kerala: पुलिस द्वारा केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान के खिलाफ SFI द्वारा लगाए गए बैनर और पोस्टर हटाने के बाद SFI ने कालीकट विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.
Maharashtra: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट स्थल का दौरा किया और स्थिति का निरीक्षण किया.
Thane Runover Case: मुख्य आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ को ठाणे पुलिस की SIT ने गिरफ्तार किया
ठाणे पुलिस की SIT ने मुख्य आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ और उसके दो साथियों रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को गिरफ्तार कर लिया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक ठाणे पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के प्रबंध निदेशक के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को कार के नीचे कुचल दिया था. इसके बाद ठाणे के कासारवडवली पुलिस ने मारपीट मामले में अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेल्के को धारा 141 के तहत नोटिस जारी किया था.
ANI से बात करते हुए पीड़ित प्रिया सिंह ने कहा कि मेरा प्रेमी के साथ 4.5 साल का रिश्ता था. हम पूरी तरह से एक-दूसरे के साथ प्यार में थे. मुझे पहले नहीं पता था कि वह शादीशुदा था. बाद में, जब मुझे पता चला कि उसने मुझे बताया कि वे (उसकी पत्नी और उसे) अब साथ नहीं थे, तो वे अलग हो गए थे. उन्होंने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहते थे.
मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी. जब मैं उस रात उससे मिलने गई तो वह अपनी पत्नी के साथ था. जब मैं उससे बात करने गई तो मैं सदमे में थी, वह आक्रामक हो गया. हमारा झगड़ा हो गया. मेरे दाहिने पैर में तीन हड्डियां टूट गई हैं, इसे संचालित किया गया है. मेरे बाएं कंधे से मेरे कूल्हों तक मुझे गहरी चोटें आई हैं . मैं अपने शरीर में मूवमेंट नहीं कर पा रही हूं. चार दिन पहले मैं एक FIR दायर करने गई थी, जिस दिन यह सब हुआ. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज, जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो पुलिस ने आज मेरा समर्थन किया है.प्रिया सिंह, पीड़िता
अश्वजीत गायकवाड़ पर क्या आरोप लगे हैं?
इस घटना में MSRDC के प्रबंध निदेशक अनिल गायकवाड़ के बेटे, उनके दोस्त और एक ड्राइवर शामिल हैं, जिन पर 26 वर्षीय महिला प्रिया सिंह, जो अपनी बड़ी बहन के साथ ठाणे में एक ब्यूटी सैलून चलाती है, के साथ मारपीट करने का आरोप है.
प्रिया सिंह ने कासरवडवली पुलिस स्टेशन में दायर अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 11 दिसंबर को लगभग 1 बजे, उसके प्रेमी अश्वजीत गायकवाड़ ने उसे ठाणे के ओवला में कोर्टयार्ड में एक पार्टी में बुलाया. यहां पर सिंह ने गायकवाड़ को एक अन्य महिला के साथ पाया, जो उसकी पत्नी मानी जाती थी. गायकवाड़ से बात करने की असफल कोशिशों के बाद उनके दोस्त रोमिल पाटिल ने उन्हें अपशब्द कहे. इसके बाद गायकवाड़ ने कथित तौर पर उसे थप्पड़ मारा, उसका गला दबाया, उसका हाथ काटा और उसे दूर धकेल दिया.
Karnataka: कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने बेंगलुरु में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की
Kerala: 'सीएम के आदेश पर पुलिस ने लगाया पोस्टर', कालीकट यूनिवर्सिटी में पोस्टर विवाद पर राजभवन
केरल में एक बार फिर राज्यपाल और सरकार आमने-सामने हैं. कालीकट यूनिवर्सिटी में पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राजभवन की ओर से कहा गया है कि सीएम के आदेश पर पुलिस ने पोस्टर लगाया है.
इसके साथ ही राजभवन की ओर से कहा गया है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कालीकट विश्वविद्यालय के परिसर में राज्यपाल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की राज्य पुलिस की कार्रवाई को गंभीरता से लिया है, जो मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया. काले बैनर और पोस्टर परिसर के अंदर, यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस के ठीक बाहर लगाए गए हैं जहां राज्यपाल ठहरे हुए हैं.
Parliament Winter Session 2023: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सांसदों के निलंबन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.
इस पत्र में अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि उन कारकों पर विचार करते हुए जिनके कारण हाल के दिनों में 13 सदस्यों को निलंबित किया गया, मैं आग्रह करूंगा कि इस मामले को समग्र रूप से फिर से देखा जाए और निलंबन को रद्द करने और सदन में व्यवस्था बहाल करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए.
- 01/03
- 02/03
- 03/03
Delhi: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे.
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन करेंगे
Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस के अधिकारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आरोपी सागर शर्मा के आवास पर पहुंचे
Delhi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंचीं.
Delhi: नवनियुक्त मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की.
IND vs SA: भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की, सुदर्शन और अय्यर ने बनाया अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों में सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Tamilnadu: भारी बारिश के कारण नागरकोइल शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखा गया. कई जगह घरों में भी पानी घुस गया है.
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी में भाग लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सभी लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए समय दे रहे हैं, जा रहे हैं. यहां(वाराणसी) के सांसद के नाते मेरा भी दायित्व बनता था कि मुझे भी उस कार्यक्रम में समय देना चाहिए. आज मैं सांसद के रूप में, आपके सेवक के रूप में आप ही की तरह इस यात्रा में हिस्सा लेने आया हूं."
New Delhi: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे.
Maharashtra: सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुए धमाके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं घटनास्थल का दौरा करने जा रहा हूं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. हम इस घटना के पीछे की वजह का पता लगाएंगे.
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में नंदघर में बच्चों से मुलाकात की.
Karnataka: कर्नाटक सरकार का आदेश- बेलगावी में महिला से मारपीट केस की जांच CID सौंपी जाएगी
कर्नाटक सरकार ने बेलगावी जिले के वंटामुरी गांव में एक महिला से मारपीट के मामले की जांच CID को सौंपने का आदेश जारी किया. मामले में 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और एक नाबालिग समेत दो आरोपी फरार हैं.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका 116 रन पर ऑलआउट, अर्शदीप ने झटके 5 विकेट
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटिंग मेमोरियल स्कूल ग्राउंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी में भाग लिया.
Haryana: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अंबाला में जाट नेताओं से की मुलाकात
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई हुकुम तो नहीं है, हम उम्मीद नहीं खोएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
Ind Vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 73/8 (17 ओवर)
Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट गिरे, केशव महाराज 4 रन पर आउट
आवेश खान ने केशव महाराज को चार रन पर आउट कर प्रोटियस को आठवां झटका दिया है. आवेश और अर्शदीप चार-चार विकेट ले चुके हैं.
मोहन यादव ने उज्जैन में रात बिता कर मिथक तोड़ा
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन को लेकर एक मिथक रहा है कि यहां मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री रात नहीं बिताते हैं. मगर राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार की रात उज्जैन में बिताकर इस मिथक को तोड़ दिया है.
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद वे शनिवार को यहां पहुंचे. इतना ही नहीं उन्होंने रात भी बिताई.
मुख्यमंत्री यादव ने यहां एक जनसभा में कहा कि रात न बिताने के मिथक को तत्कालीन राजा दौलत राव सिंधिया ने बनाया था. राजा महादजी सिंधिया के निधन के बाद दौलत राव सिंधिया राजधानी को उज्जैन से ग्वालियर ले जाना चाहते थे और वे 1812 में राजधानी ले भी गए, मगर धीरे से एक मंत्र फूंक गए कि यहां कोई राजा रात को नहीं रहेगा, जिससे कोई कब्जा करने नहीं आए.
यह उनकी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा था.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि अब हम भी कहते हैं कि राजा रात में नहीं रहेगा, अरे राजा तो बाबा महाकाल हैं, हम सब तो उनके बेटे हैं. क्यों रात में नहीं रहेंगे. ब्रह्मांड में कोई बच नहीं सकता, अगर बाबा महाकाल ने टेढ़ी निगाह कर दी तो. मुझे मोदी जी ने कहा कि बनारस मैं संभालता हूं, मोहन जी, आप तो उज्जैन संभालो. मैं मुख्यमंत्री नहीं मुख्य सेवक हूं यहां पर.
संभवतः मध्य प्रदेश की राजनीति में पहला ऐसा अवसर है जब कोई मुख्यमंत्री उज्जैन में रात में रुका. शिवराज सिंह चौहान राज्य के 18 साल मुख्यमंत्री रहे, मगर अपने कार्यकाल के दौरान वे एक भी रात उज्जैन में नहीं रुके.
(इनपुट-IANS)
Ind Vs SA: दक्षिण अफ्रीका का 7वां विकेट गिरा, डेविड मिलर 2 रन पर आउट
आवेश खान ने डेविड मिलर को दो रन पर आउट कर प्रोटियस को सांतवां झटका दिया है.
मुंबई की डॉक्टर ने स्टील ग्रुप के दिग्गज सज्जन जिंदल पर लगाया रेप का आरोप
एक सनसनीखेज घटनाक्रम में, मुंबई पुलिस में दर्ज एक शिकायत के अनुसार, 30 वर्षीय एक महिला डॉक्टर ने एक प्रमुख उद्योगपति पर पिछले साल उसके साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
जुहू की रहने वाली महिला डॉक्टर ने 64 वर्षीय जिंदल ग्रुप के प्रमुख सज्जन जिंदल के खिलाफ 13 दिसंबर को बांद्रा कुर्ला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
कैसे हुई मुलाकात?
पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) के अनुसार, पीड़िता का जिंदल से परिचय 8 अक्टूबर, 2021 को कोविड महामारी के दौरान दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स के अंदर एक आईपीएल मैच में हुआ था.
जब जिंदल ने पूर्व सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता पीड़िता से मिलना चाहा, तो उन्होंने संपर्क विवरण का आदान-प्रदान किया और व्हाट्सएप पर चैट करना शुरू कर दिया.
दिसंबर 2021 में, महिला ने कहा कि वह एक कार्यक्रम के लिए जयपुर गई थी, जहां उसकी दोबारा जिंदल से मुलाकात हुई और उन्होंने बातचीत की.
फिर, पीड़िता के अनुसार, जिंदल ने कथित तौर पर उसके साथ सहज होने की कोशिश की, उसे 'बेब', 'बेबी' जैसे शब्दों से बुलाया और सार्वजनिक स्थान पर मिलने के उसके सुझाव के बावजूद होटल में मिलने पर जोर दिया.
वहां, जिंदल ने अपने रोमांटिक झुकाव का प्रदर्शन किया, उसे होटल के कमरे में पूरी गोपनीयता का आश्वासन दिया और अपना क्रेडिट कार्ड भी देने की पेशकश की, जिसे उसने अस्वीकार कर दिया.
उद्योगपति ने किस करने की कोशिश की
शिकायत में आरोप लगाया गया कि 24 दिसंबर, 2021 को जिंदल ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक पांच सितारा होटल में एक सुइट बुक किया.
वे मिले और जिंदल ने कथित तौर पर अपनी वैवाहिक समस्याएं साझा कीं, फिर कथित तौर पर पीड़िता को गले लगाया और उसे चूमने का प्रयास किया, लेकिन उसने उनकी बात ठुकरा दी.
बाद में, जिंदल ने कथित तौर पर उससे अपनी आकर्षक तस्वीरें भेजने के लिए कहा, लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया और उन्होंने उसे बंगला, कार और व्यवसाय में मदद की पेशकश के साथ लुभाने की भी कोशिश की.
उद्योगपति ने विदेश में पति-पत्नी की तरह रहने का दिया प्रस्ताव
जब उन्होंने अपने रिश्ते को पंजीकृत विवाह के साथ कानूनी बनाने की मांग की, तो जिंदल समूह के मुखिया ने सामाजिक मानदंडों का हवाला देते हुए इनकार कर दिया. फिर उन्होंने प्रस्ताव दिया कि वे विदेश में 'पति और पत्नी' के रूप में रह सकते हैं, लेकिन उसने इनकार कर दिया.
बीकेसी में अपने कार्यालय में कुछ और बैठकों के बाद, जिंदल ने कथित तौर पर उसे अपने कार्यालय के बाथरूम में ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया.
महिला डॉक्टर ने कहा कि वह उनके आचरण से आहत महसूस कर रही थी, यौन शोषण के कारण उसे बहुत मानसिक और भावनात्मक पीड़ा हुई, इसके परिणामस्वरूप उसे फरवरी में शिकायत दर्ज करनी पड़ी, इसके बाद आरोपी ने उसे मामला वापस लेने के लिए पैसे की पेशकश कर हतोत्साहित करने का प्रयास किया.
(इनपुट-IANS)
फिलिपींस की राजधानी में परिवहन टर्मिनल में आग लगने से 2 की मौत, 5 घायल
फिलिपींस की राजधानी में रविवार को एक परिवहन टर्मिनल पर ट्रक और बस में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए.
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अग्नि सुरक्षा ब्यूरो ने कहा कि आग मैरीकिना शहर के एक टर्मिनल पर स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे लगी. आग कुछ ही मिनट में तेजी से फैल गई.
सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकलकर्मियों ने एक घंटे से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया. अग्नि सुरक्षा ब्यूरो ने घातक आग का कारण निर्धारित करने के लिए जांच शुरू कर दी है.
(इनपुट-IANS)
Ind Vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 56/6 (12 ओवर)
Ind Vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट गिरे, स्कोर 52/6
भारत की तरफ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार विकेट और आवेश खान ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 11 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 54 रन है.
उत्तर प्रदेश: अयोध्या के दशरथ महल मंदिर में राम विवाह उत्सव की तैयारी चल रही है.
Ind Vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका के 2 विकेट गिरे, 7/2 (3 ओवर)
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पहले वनडे मैच में खराब शुरुआत हुई है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में ही रीज़ा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 7 रन है.
कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर चंडीगढ़ पुलिस ने पानी की बौछार की
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की
मयूर विहार फेज 1 के चिल्ला गांव में एक कागज के गोदाम में आग लग गई। मौके पर करीब 12 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं: दिल्ली फायर सर्विस
दिल्ली पहुंचे राजस्थान के CM और दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय नेताओं से करेंगे मुलाकात
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे. वे यहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.
दक्षिण केरल में 17 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है: IMD
दक्षिण तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है: IMD
भोपाल: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र कल, 18 दिसंबर 2023 से शुरू होना वाला है
"प्रथम विधानसभा सत्र है, कई नए विधायक पहुंचेगें. आने वाले सभी लोगों की किस प्रकार से जांच करनी है? किसे किस गेट से भेजना है? बाहर किसी के प्रकार के प्रदर्शन या जुलूस को किस प्रकार से रोकना है? ये सारी चीजें सुरक्षाबलों को बताई गई हैं. यहां करीब 1000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त
Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना
भारत की तरफ से बी. साई सुदर्शन वनडे में डेब्यू कर रहे हैं.
सूरत, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है."
BJP नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया
आज मैंने नामंकन दाखिल किया है. मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं. हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं. मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है. मैं सभी को धन्यवाद दूंगा. मेरी कोशिश रहेगी की बेहतर ढंग से विधानसभा का संचालन हो और सारे मुद्दे राज्य के हित के लिए उठें.रमन सिंह, BJP नेता
'जांच की जरूरत है, बहस की नहीं': संसद सुरक्षा उल्लंघन पर प्रधानमंत्री की पहली टिप्पणी
पिछले सप्ताह संसद सुरक्षा उल्लंघन पर अपनी पहली टिप्पणी में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घटना "बहुत गंभीर" थी. उन्होंने कहा कि इस पर "बहस करने की कोई जरूरत नहीं" है और इसकी "विस्तृत जांच" की जानी चाहिए.
दैनिक जागरण अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, "इस घटना की गंभीरता को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए. (लोकसभा) अध्यक्ष सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. इसके पीछे कौन से तत्व हैं और उनके उद्देश्य क्या हैं, यह पता लगाना जरूरी है. इस पर बहस करने की जरूरत नहीं है, इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए,
राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजे कांग्रेस के लिए चिंता का विषय: पी. चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजे कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बताया है. उन्होंने कहा कि 'INDI' गठबंधन का तात्कालिक कार्य 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है.
कुवैत के अमीर महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन, भारत सरकार ने किया राजकीय शोक का ऐलान
विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत सरकार और लोग 16 दिसंबर 2023 को कुवैत राज्य के अमीर महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं. भारत सरकार ने दिवंगत नेता के सम्मान में 17 दिसंबर को पूरे देश में राजकीय शोक की घोषणा की है.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी सरकार और भारत के लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए 17 दिसंबर को प्रधान मंत्री के विशेष दूत के रूप में कुवैत का दौरा करेंगे. वह भारत के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री की ओर से नए अमीर महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को व्यक्तिगत संवेदना पत्र सौंपेंगेविदेश मंत्रालय
महाराष्ट्र: शख्स ने प्रेमिका को कार से कुचला, FIR दर्ज
ठाणे (महाराष्ट्र): एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर अपनी प्रेमिका पर अपनी कार चलाने के मामले में पीड़ित प्रिया सिंह ने कहा, "मेरे प्रेमी के साथ 4.5 साल का रिश्ता था. हम पूरी तरह से एक दूसरे के साथ प्यार में थे. मुझे पहले नहीं पता था कि वह शादीशुदा था. बाद में, जब मुझे पता चला कि उसने मुझे बताया कि वे (उसकी पत्नी और उसे) अब साथ नहीं थे, तो वे अलग हो गए थे. उन्होंने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहते थे."
मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी. जब मैं उस रात उससे मिलने गई तो वह अपनी पत्नी के साथ था. जब मैं उससे बात करने गई तो मैं सदमे में थी, वह आक्रामक हो गया. हमारा झगड़ा हो गया. मेरे दाहिने पैर में तीन हड्डियां टूट गई हैं, इसे संचालित किया गया है. मेरे बाएं कंधे से मेरे कूल्हों तक मुझे गहरी चोटें आई हैं . मैं अपने शरीर में मूवमेंट नहीं कर पा रही हूं. चार दिन पहले मैं एक FIR दायर करने गई थी, जिस दिन यह सब हुआ. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज, जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो पुलिस ने आज मेरा समर्थन किया है.प्रिया सिंह, पीड़ित
DCP के नेतृत्व में SIT का गठन
इस मामले में कमिश्नर ऑफ पुलिस ठाणे जय जीत सिंह ने कहा, "मामले की गहन जांच के लिए DCP जोन 5 अमर सिंह जाधव के तहत एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें अश्वजीत अनिल गायकवाड़ और अन्य को आरोपी बनाया गया है. सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. गवाहों के बयान दर्ज़ किए जा रहे हैं और फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं."
पुलिसकर्मी मुझसे जबरदस्ती कुछ साइन कराना चाहते थे: पीड़िता प्रिया सिंह
महाराष्ट्र: एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर अपनी प्रेमिका पर अपनी कार चलाने के मामले पर पीड़िता प्रिया सिंह ने कहा, "कल रात कुछ पुलिसकर्मी आए थे वे जबरदस्ती मुझसे कुछ साइन कराने की कोशिश कर रहे थे. मैंने मना किया क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं थी. मेरे परिवार में से भी कोई नहीं था. वे मुझे मजबूर कर रहे थे, कह रहे थे की कल जो होगा देख लेना अभी साइन कर दो. जब मैंने साइन नहीं किया तो वे गु्स्सा होकर चले गए. मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर बहुत विश्वास करती हूं. मैं बस न्याय चाहती हूं."
उत्तर प्रदेश: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.
पंजाब: मोगा पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
कोंडा सुरेखा ने हैदराबाद में सचिवालय में तेलंगाना के वन और बंदोबस्ती मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया
राहुल गांधी की ना कोई समझ है, ना वे कुछ समझना चाहते हैं: नित्यानंद राय
पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "राहुल गांधी जी की ना कोई समझ है, ना वे कुछ समझना चाहते हैं. राहुल गांधी जी को यह सोचना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेकों योजनाओं से इस देश से गरीबी और बेरोजगारी मिट रही है और नौजवानों को रोजगार मिल रहा है."
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
दिल्ली में संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर शनिवार (16 दिसंबर) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे (इस घटना का) कारण बेरोजगारी और महंगाई है."
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 21 दिसंबर को होगी. मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह बैठक बुलाई है.
आंध्र प्रदेश: कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में गोलापालेम समुद्र तट पर डूबे छात्रों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में रोड शो किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी
दिल्ली: इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर महिला की साड़ी मेट्रो में फंस जाने के कारण प्लेटफॉर्म पर कई मीटर तक घसीटा गया, हुई मौत
दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की साड़ी मेट्रो में फंस जाने के कारण उसे प्लेटफॉर्म पर कई मीटर तक घसीटा गया. पुलिस ने कहा कि महिला की बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना 14 दिसंबर की है. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है.
PM ने सूरत हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़: BJP नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई.
छत्तीगसढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ उपनिरीक्षक की मौत, जवान घायल: पुलिस
नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका
महाराष्ट्र |पुलिस ने कहा कि नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका हुआ है, यह ब्लास्ट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ.
नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका होने से नौ लोगों की मौत हो गई. यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ.हर्ष पोद्दार, एसपी
सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव का कहना है, "घटना की सूचना सुबह करीब 9 बजे मिली.नौ लोगों की मौत हो गई है. सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं."
कर्नाटक | मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 14 दिसंबर को दुबई से मंगलुरु की यात्रा करने वाले एक पैक्स से 24 कैरेट का 286 ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 17,73,200 रु है.
जम्मू कश्मीर: गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी के बाद इलाके में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई
तेनकासी, तमिलनाडु: कुंतला झरने में पानी के बहाव में तेजी देखी गई। भारी संख्या में अयप्पा भक्त झरने के किनारे जुटे
राजस्थान में दोनों डिप्टी सीएम को लेकर PIL दायर
जयपुर: वकील ओम प्रकाश सोलंकी का कहना है, ''मैंने राजस्थान के उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है.संविधान में उप मुख्यमंत्री पद का कोई जिक्र नहीं है, यह सिर्फ एक राजनीतिक पद है और यह है असंवैधानिक."
BPSC SI परीक्षा में AI पावर सिस्टम का उपयोग करेगा, 1,275 पदों के लिए 6.60 लाख उम्मीदवार एग्जाम देंगे
लीबिया में जहाज़ डूबने से 61 प्रवासियों में महिलाएं, बच्चे डूबे
लीबिया में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने शनिवार (16 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कहा कि लीबिया में एक "दुखद" जहाज दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 61 प्रवासी डूब गए.
रॉयटर्स ने बताया कि आईओएम ने जीवित बचे लोगों के हवाले से कहा कि लगभग 86 लोगों को लेकर नाव लीबिया के जवारा शहर से रवाना हुई.
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नाव लीबिया से रवाना हुई थी, और शिपिंग मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि नाव पर सवार अधिकांश लोग मिस्र, सीरिया और पाकिस्तान से थे.
ग्रीक राज्य प्रसारक ईआरटी ने कहा कि नाव लीबिया के टोब्रुक शहर से इटली जा रही थी, जो ग्रीक द्वीप क्रेते के दक्षिण में स्थित है. यूनानी अधिकारियों ने जहाज के प्रस्थान बंदरगाह की पुष्टि नहीं की.
ग्रीक प्रवासन मंत्रालय ने प्रवासियों के जीवन को खतरे में डालने के लिए अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को दोषी ठहराया, जबकि शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिप्पो ग्रांडी ने सरकारों से गरीबी और युद्ध से भाग रहे लोगों के लिए सुरक्षित रास्ते बनाने पर मिलकर काम करने का आह्वान किया.
राजस्थान के अजमेर में एक कार के डिवाइडर से टकराने और आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई
तेलंगाना: कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "समय के हिसाब से तालमेल बनाने के लिए नवाचार का लाना बेहद आवश्यक है. नवाचार बदलती परिस्थितियों के अनुसार हमें तैयार करता है। दुनिया में हर चीज लगातार परिवर्तनशील है इसलिए हमें नवाचार पर भी उतना ही ध्यान देने की आवश्यकता है."
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के सभी मार्गों से बर्फ हटाने का काम चल रहा है
दिल्ली के सफदरजंग में आज न्यूनतम तापमान 6.5°C दर्ज़ किया गया: IMD
उत्तर प्रदेश: बिहार पंचमी के अवसर पर मथुरा के निधिवन और बांके बिहारी मंदिर में काफी की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे.
उत्तराखंड: हरिद्वार के रूड़की में ATM मशीन उखाड़ ले गये चोर
हरिद्वार जिले के रुड़की में एटीएम लूट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कार्पियो सवार लुटेरे SBI ATM की मशीन ही ले उड़े. लुटेरों ने गैस कटर से मशीन काटी और उसके बाद उसे लेकर रफू चक्कर हो गए. लूट की ये घटना CCTV में कैद हो गई है. पुलिस एटीएम लुटेरों की की तलाश में जुटी हुई है.
ATM मशीन को गैस कटर से काटा
घटना रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा क्षेत्र की है. शनिवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे रोड किनारे लगे एसबीआई एटीएम पर 5 लुटेरों ने धावा बोल दिया. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि स्कार्पियो सवार कुछ लुटेरों ने पहले गैस कटर से मशीन को काटा और फिर मशीन को गाड़ी में भाग निकले.
15 लाख की बताई जा रही लूट
बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम मशीन में करीब 15 लाख रुपए कैश था.
पांच लोग स्कार्पियो कार से आए थे. उसमें से तीन लोग रूड़की स्थित SBI के ATM मशीन सेंटर के अंदर घुसे और गैस कटर से काट कर कैश को चोरी कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं.अजय गणपति, एसपी क्राइम, हरिद्वार
संसद सुरक्षा चूक मामले में सभी आरोपियों के फोन के पार्ट्स राजस्थान से बरामद: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, संसद सुरक्षा चूक मामले में सभी आरोपियों के फोन के पार्ट्स राजस्थान से बरामद कर लिए गए हैं. सभी फोन जली हुई हालत में मिले. सभी आरोपियों के फोन ललित झा के पास थे.
पंजाब: आज सुबह भटिंडा में कोहरा छाया दिखा
UP| इटावा में कानपुर-आगरा हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा,चार की मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा में कानपुर-आगरा हाईवे पर एक ट्रक के सड़क किनारे दुकानों और घरों में घुस जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.
मल्टी लेवल पार्किंग का काम पूरा होने वाला है: DM
योध्या, उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले तैयारी जोरों पर हैं. शहर में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है. DM नीतीश कुमार ने कहा, "मल्टी लेवल पार्किंग का काम पूरा होने वाला है. इससे पार्किंग में बेहतरी आएगी. 600 से ज्यादा गाड़ियां यहां पार्क की जा सकेंगी. जहां पर भी सरकारी जमीन खाली है वहां भी हम पार्किंग की सुविधा देंगे."
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कोहरा छाया दिखा
तमिलनाडु: तेनकासी शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई
पश्चिम बंगाल: टाटा स्टील कोलकाता मैराथन को कोलकाता में हरी झंडी दिखाई गई
UP: कानपुर में बढ़ी ठंड, लोगों ने अलाव का लिया सहारा
उत्तर प्रदेश: आज सुबह कानपुर में कोहरा छाया दिखा. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
PM नरेंद्र मोदी आज सूरत डायमंड बोर्स का करेंगे उद्घाटन
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे. यह अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा जहां एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा होगी.
राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट जारी है. लोग कश्मीरी गेट क्षेत्र के एक पार्क में जॉगिंग और कसरत करते दिखाई दिए.
दिल्ली में नकली दवा उत्पाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, मालिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली के गुलाबी बाग औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक नकली दवा उत्पाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच ने भारी मात्रा में नकली भरे और बिना भरे बेटनोवेट-एन ट्यूब भी बरामद किए.
MP में मंत्रिमंडल गठन को 17 दिसंबर को मिलेगी हरी झंडी: कैलाश विजयवर्गीय
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में चुनकर अपने नेतृत्व में बदलाव करने के BJP के आश्चर्यजनक फैसले के बाद, अब सभी की निगाहें इन राज्यों में मंत्रिमंडल गठन प्रक्रिया और विभागों के आवंटन पर हैं.
वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित इंदौर-1 विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा कि मप्र में नए मंत्रिमंडल के गठन पर फैसला 17 दिसंबर को BJP की बैठक में लिया जाएगा.
यह पूछे जाने पर कि आगे चलकर वह राज्य BJP में क्या भूमिका निभाएंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं अभी भी एक बड़ी भूमिका में हूं. मैं बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव हूं."
24 दिसंबर तक आरक्षण नहीं मिला तो हम अगली लड़ाई के लिए तैयार: मनोज जारांगे-पाटिल
मराठा कोटा कार्यकर्ता मनोज जारांगे-पाटिल ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र सरकार 17 दिसंबर तक मराठा आरक्षण के बारे में लिखित आश्वासन नहीं देती है, तो वह सरकार से आगे कोई बातचीत नहीं करेंगे.
अगर 17 दिसंबर तक हमें रिजर्वेशन नहीं मिला, ऑर्डर की कॉपी नहीं मिली तो हमारे बीच कुछ नहीं होगा. हम 17 दिसंबर को अंतरवाली-सराती में बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.मनोज जारांगे-पाटिल, मराठा कोटा कार्यकर्ता
जारांगे-पाटिल ने कहा कि 24 दिसंबर तक वह किसी से बात नहीं करेंगे. "उसके बाद, सभी को पता चल जाएगा कि मराठा समुदाय क्या है. अगर हमें 24 दिसंबर तक आरक्षण नहीं मिला तो हम अगली लड़ाई के लिए तैयार हैं.'
पंजाब में AAP की 'विकास क्रांति रैली', केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल
आम आदमी पार्टी (AAP) रविवार को पंजाब के बठिंडा में "विकास क्रांति रैली" आयोजित करेगी, जिसके दौरान 1,125 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. AAP नेता मालविंदर सिंह कांग ने कहा, "रैली में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल होंगे."
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रिमंडल गठन की बारी है. इसी क्रम में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे बीजेपी हाईकमान से मिलकर राज्यों के कैबिनेट की रूपरेखा तय करेंगे. PM मोदी सूरत एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग और सूरत डायमंड बोर्स का उद्धाटन करेंगे. इसके बाद शाम को वाराणसी पहुंचेंगे, यहां नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
PM मोदी सूरत एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग और सूरत डायमंड बोर्स का करेंगे उद्धाटन.
PM मोदी का वाराणसी दौरा, यहां नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में पहला वनडे मैच खेला जाएगा
देश के कई राज्यों में छाया कोहरा, बढ़ी ठंड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)