भारत में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई है. सेंसर बोर्ड ने भी निर्माताओं को फिल्म वापस लौटा दी है. लेकिन ब्रिटेन के सेंसर बोर्ड ने पद्मावती को पास कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने बिना कोई कट लगाये पद्मावती को 12A सर्टिफिकेट दिया है. इसके मुताबिक फिल्म 12 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को दिखाई जा सकती है.
हालांकि बीबीएफसी ने अपने सर्टिफिकेट में इस बात का जिक्र किया है कि फिल्म 1 दिसंबर को यूके में रिलीज हो सकती है, लेकिन फिल्म की निर्माता कंपनी वायकॉम 18 ने साफ किया है कि किसी और देश में रिलीज होने से पहले फिल्म ‘पद्मावती’ सबसे पहले भारत में रिलीज होगी.
हो सकता है पाइरेसी का खतरा
फिल्म निर्माताओं की चिंता लाजमी है, क्योंकि अगर फिल्म भारत से पहले विदेश में रिलीज होती है तो फिल्म को पाइरेसी के जरिये नुकसान पहुंचाया जा सकता है. उधर, सुप्रीम कोर्ट ‘पद्मावती’ को एक दिसंबर को देश के बाहर रिलीज करने से रोकने की मांग कर रही नई याचिका पर 28 नवंबर को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.
ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ को लेकर कई ग्रुप फिल्म का विरोध कर रहे हैं. भंसाली ने हालांकि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ से इनकार किया है.
फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसे टाल दिया गया है, क्योंकि फिल्म निर्माताओं को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. फिल्म की अगली रिलीज डेट भी अभी तय नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें:
‘पद्मावती’ की रिलीज टलने से इन फिल्मों को होगा फायदा!
पद्मावती की कहानी स्कूल की किताबों में होगी शामिल, शिवराज का ऐलान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)