ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में Covid 19 के केस बढ़े, 24 घंटे में 3,303 नए मामले, 39 लोगों की मौत

COVID-19 के मामले पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोविड 19 (Covid 19) के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, पिछले 24 घंटों का रिकॉर्ड देखें तो भारत में 3,303 नए मामले सामने आए हैं, 2,563 मरीज ठीक हुए और 39 मरीजों की मौत हुई है. देश में वर्तमान में कोरोना के 16,980 सक्रिय मामले हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है. देशभर में कुल 4,97,669 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.64 करोड़ हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में मामले ज्दाया आ रहे हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है. अस्पताल तक जाने वाले मरीज कम हैं, क्योंकि लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 51.15 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अबतक कुल 62.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11.31 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 81,189,357 और 992,722 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. भारत कोरोना के 43,065,496 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें