ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु: पहले चाकू घोंपा, सामान लूटा, फिर नई शर्ट देकर भाग गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु में लूट की एक अलग तरह की वारदात सामने आई है. चार बदमाशों ने एक इंजीनियर को पहले चाकू मारा, फिर उसका सारा सामान लूटा और आखिर में खून से सनी शर्ट लेकर एक साफ शर्ट थमा गए. पीड़ित इंजीनियर की पहचान 34 साल के किंकर कुमार ठाकुर के तौर पर हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइक सवार बदमाशों ने सूनसान जगह पर किया हमला

किंकर का कहना है कि ऑफिस से निकलने के बाद ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और पीड़ित को सूनसान जगह पर ले गए. वहां बदमाशों ने सिर, जांघ और हाथ पर चाकू से वार किया. आरोपियों ने पीड़ित के पास मौजूद सारा सामान (सोने की चेन, पर्स और एटीएम कार्ड) लूट लिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाश पीड़ित को एक एटीएम पर ले गए. लेकिन एटीएम में पैसे नहीं थे. इस वजह से बदमाशों को पैसे नहीं मिल पाया. तभी बदमाशों ने देखा कि पीड़ित युवक के शरीर से बह रहा है. दरअसल, बदमाश नहीं चाहते थे कि किसी दूसरे शख्स का ध्यान उसकी ओर जाए. इसलिए पीड़ित को नई शर्ट पहनने के लिए दे दी और एनेकल रोड पर छोड़ दिया.

मामला दर्ज

किंकर कुमार ठाकुर गंभीर हालात में जनाधार शोभा अपार्टमेंट स्थित अपने घर पहुंचे. वहां पड़ोसियों ने उनकी खराब हालत देखकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 394 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×