Bihar Crime News: बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. 10 साल की बच्ची का शव उसके पड़ोसी के घर के बेसमेंट से मिला है. आरोप है कि बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या की गयी और बॉडी छिपाने के लिए उसे बेसमेंट में दफना दिया गया. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
बच्ची का शव मिलने के बाद आस-पास के गुस्साए लोगों की भीड़ ने आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. इस बीच घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.
क्या है पूरा मामला?
10 साल की बच्ची 24 जुलाई से लापता थी. परिजनों ने पुलिस के सामने पड़ोसी पर शक जाहिर किया. पड़ोसी के नौकरों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पड़ोसी गुड्डू सिंह के घर के बेसमेंट से गुरुवार की रात बरामद कर लिया.
पड़ोसी पर आरोप है कि उसके घर बच्ची मेहंदी तोड़ने गई थी और फिर उसे पकड़कर पड़ोसी ने ना सिर्फ उसके साथ रेप किया बल्कि उसकी हत्या कर घर के बेसमेंट में दफना दिया. तेघड़ा के पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
बिहार पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस मामले में पुलिस ने लड़की के गायब होने के अगले दिन यानी 25 जुलाई को IPC की धारा 363 और 365 के तहत FIR दर्ज कर ली थी. अभी फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके मुताबिक FIR की धाराएं बढ़ाई जाएंगी.
गुस्साई भीड़ ने की आगजनी
बच्ची के शव मिलने के बाद गांव के लोग गुस्से में आ गए और आरोपी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान घर में तोड़फोड़ की गई और घर के बाहर भी आग लगा दी गई. इस घटना में कई वाहन के जलने की सूचना है. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
सियासत सरगर्म
इस घटना को लेकर बेगूसराय के सांसद और बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार जी ने बिहार को नर्क बना दिया है. बेगूसराय के बछवाड़ा में 10 साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी जाती है और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस दो आरोपियों को थाने बुलाकर छोड़ देती है और बाद में शव उनके घर से ही बरामद किया गया.
(इनपुट- महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)