ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरातः अहमदाबाद में अंतरजातीय विवाह को लेकर दलित युवक की हत्या

शादी के बाद अपनी नवविवाहित पत्नी को लेने पहुंचा था युवक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के अहमदाबाद में दूसरी जाति की लड़की से शादी करने पर दलित युवक की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात दलित युवक गुजरात सरकार की वुमन हेल्पलाइन ‘अभयम’ के सदस्यों के साथ अपनी नवविवाहित पत्नी को लेने उसके माता-पिता के घर पहुंचा था.

इसी दौरान लड़की के परिजनों ने दलित युवक और वुमन हेल्पलाइन ‘अभयम’ के सदस्यों पर हमला बोल दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमलावरों ने धारदार हथियार से कर दी हरेश की हत्या

अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने अत्याचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में पुलिस ने अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि सात अन्य फरार हैं. पुलिस ने कहा कि अन्य लोगों की तलाश जारी है, जो सभी एक ही गांव के हैं.

इस मामले में अभयम हेल्पलाइन की काउंसलर बाविका भगोरा ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है. FIR के अनुसार-

मृतक हरेश सोलंकी (25 साल) अभयम हेल्पलाइन के सदस्यों के साथ अहमदाबाद जिले की मंडल तहसील के वर्मोर गांव में उच्च जाति दरबार समुदाय से ताल्लुक रखने वाली अपनी पत्नी उर्मिला झाला को लेने गए थे.

इसी दौरान करीब 10 लोगों ने अभयम हेल्पलाइन की टीम पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने धारदार हथियारों से हरेश सोलंकी की हत्या कर दी और गुजरात सरकार की अभयम हेल्पलाइन की एसयूवी को तोड़ दिया. इस महेलमें अभयम हेल्पलाइन के सदस्यों को भी गंभीर चोटें आई हैं.

शादी के बाद अपनी नवविवाहित पत्नी को लेने पहुंचा था युवक
वुमन हेल्पलाइन अभयम की इसी गाड़ी के साथ की गई तोड़फोड़
(फोटोः The Quint)

मौके पर पहुंचे दलित अधिकारों के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट किरीट राठौड़ ने बताया कि हरेश और उर्मिला की मुलाकात छह महीने पहले काडी के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में हुई थी. इसके बाद दोनों करीब आ गए और उन्होंने शादी कर ली. हरेश सोलंकी कच्छ जिले के गांधीधाम का रहने वाला था, जबकि उसकी पत्नी उर्मिला अहमदाबाद में वर्मोर की रहने वाली थी.

यह अंतरजातीय शादी थी. लड़की का परिवार इस शादी के खिलाफ था क्योंकि सोलंकी दलित था. शादी के बाद उर्मिला के घर वालों ने उससे मीठी-मीठी बातें कीं और उसे इस वादे के साथ घर ले गए कि वह जल्द ही अपने पति के पास लौट आएगी.
किरीट राठौड़, एफआईआर और सोलंकी के परिवार के हवाले से

जब लड़की के घरवालों ने उसे हरेश के साथ भेजने से इनकार कर दिया तो हरेश ने 181 पर कॉल कर वुमन हेल्पलाइन ‘अभयम’ से मदद मांगी.

राठौड़ ने बताया, ‘उन्होंने लड़की के परिवार की काउंसलिंग करने और उसे सोलंकी के साथ भेजने का फैसला किया. वे अभयम के वाहन में गए. शुरुआत में, परिवार के सदस्यों ने हेल्पलाइन के सदस्यों और सोलंकी से बात की, लेकिन जल्द ही कई लोग वहां जमा हो गए और उन पर हमला कर दिया.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×