Firozabad Sub Inspector Murder: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार, 3 अगस्त की शाम सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दिनेश कुमार मिश्रा दहेज से जुड़े मामले की जांच कर लौट रहे थे. तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. एसएसपी आशीष तिवारी पहुंचे ने बताया कि पुलिस टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी है.
मृतक सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा थाना आरंव में तैनात थे.
मीडिया से बात करते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा, 'आज शाम हमें सूचना प्राप्त हुई कि थाना आरंव में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा एक दहेज मामले की विवेचन कर चंद्रपुर गांव से वापस लौट रहे थे. उनके साथ उनकी बाइक पर एक अन्य व्यक्ति था. बताया जा रहा है कि दिनेश खुद बाइक चला रहे थे. गांव से लौटते वक्त सुनसान रोड पर गोली चली."
"दिनेश कुमार मिश्रा को गोली गले के दायें भाग में लगी. इससे उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गयी.एसएसपी आशीष तिवारी
उन्होंने आगे कहा, "अब हम यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में गोली किसने चलाई है, किस तरह से यह घटना हुई है."
एसएसपी आशीष तिवारी ने जानकारी दी है कि जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस जल्द ही इस हत्या का खुलासा करेगी. एसएसपी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी और गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)