उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक पत्रकार से मारपीट करने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना की पुष्ठि होने के बाद इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. इन चारों के खिलाफ रिपोर्ट मिलने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उनके गैर जोन ट्रांसफर किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह एवं उप निरीक्षक यशपाल सिंह, सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, रोहित कुमार के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है. इस मामले पर आगे रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इन सभी के खिलाफ पुलिस हेडक्वॉर्टर को भी रिपोर्ट सौंपने का फैसला लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
मथुरा के एक स्थानीय अखबार के रिपोर्टर के साथ यह घटना हुई थी. पुलिस के मुताबिक पत्रकार श्याम जोशी मंगलवार रात काम खत्म कर जब अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने अड़ींग पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क पर जाम लगा देखा. इस जाम का कारण पता करने जैसे ही आग गए तो वहां बीच सड़क पर पुलिस जीप खड़ी दिखी. उन्होंने पुलिसकर्मियों से जीप हटाने को कहा. लेकिन पुलिस वाले जीप हटाने की बजाय पत्रकार से बदतमीजी करने लगे. इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. पुलिस ने पत्रकार को गाड़ी में बिठाया और थाने में बिठा दिया.
थाने में पहुंचने के बाद श्याम जोशी की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उन्हें गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने हालत बिगड़ते देख उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करने को कहा.
पत्रकारों ने बनाया दबाव
इस घटना के बाद पूरे शहर में पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ मुहिम छेड़ दी. पत्रकारों के संगठन ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई के बाद एसएसपी भी पत्रकार को देखने जिला अस्पताल पहुंचे. पत्रकार श्याम जोशी को अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)