यूपी के सोनभद्र से सामूहिक नरसंहार की वारदात की खबर आ रही है. जिले के घोरावल क्षेत्र में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और 15 से ज्यादा जख्मी हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिनदहाड़े घटी इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस केस में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जमीनी रंजिश का मामला क्या है?
पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने बताया कि घोरावल थाना क्षेत्र के सपही गांव में दो साल पहले ग्राम प्रधान यज्ञदत्त ने एक आईएएस अधिकारी से 90 बीघा जमीन खरीदी थी. उस पर कब्जे का विवाद था. यज्ञदत्त आज जमीन पर कब्जे के लिए 10-12 ट्रैक्टरों से अपने साथियों को लेकर पहुंचा. ट्रैक्टर से जमीन जोतने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस पर ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
उन्होंने बताया कि इस वारदात में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 दूसरे लोग जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बतायी जाती है.
काफी दिनों से चल रहा था विवाद
सिंह ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान के भतीजों गिरिजेश और विमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस जमीन के विवाद में ग्राम प्रधान पक्ष को पहले भी पाबंद किया गया था और उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी मजिस्ट्रेट के यहां चल रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो जमीन बेचने वाले आईएएस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
सोनभद्र उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. इसकी सीमाएं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और बिहार से सटी हैं. रोंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात हाल के साल में प्रदेश में हुई सबसे ज्यादा रक्तपात वाली घटना है.
सीएम योगी ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मिर्जापुर के मण्डलायुक्त और वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को घटना के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदारी तय करते हुए 24 घण्टे में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
सोनभद्र नरसंहार को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘बीजेपी-राज में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिन-दहाड़े हत्याओं का दौर जारी है. सोनभद्र के उम्भा गांव में भू माफियाओं द्वारा 3 महिलाओं सहित 9 गोंड आदिवासियों की सरेआम हत्या ने दिल दहला दिया. प्रशासन-प्रदेश मुखिया-मंत्री सब सो रहे हैं. क्या ऐसे बनेगा अपराध मुक्त प्रदेश?’
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, ‘अपराधियों के आगे नतमस्तक बीजेपी सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीन विवाद के अंदर 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक! सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दे दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे सरकार.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)