ADVERTISEMENTREMOVE AD

शबाना आजमी को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने वाली टीचर हुई सस्पेंड

18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शबाना आजमी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. गाड़ी में जावेद अख्तर भी मौजूद थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर शबाना आजमी को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक महिला टीचर को सस्पेंड किया गया है. आजमी के रोड एक्सीडेंट के बाद टीचर ने फेसबुक पर उन्हें लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतमबुद्ध नगर बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुंद प्रसाद ने कहा, 'टीचर ने फेसबुक पोस्ट में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. ये मामला हमारे पास कल आया और उनका कमेंट उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की सर्विस गाइडलाइंस का उल्लंघन था.' उन्होंने बताया कि टीचर को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है. बता दें कि उस महिला टीचर ने कथित तौर पर 'शबाना आजमी की मौत की कामना' की थी.

18 जनवरी को हुआ था एक्सीडेंट

18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शबाना आजमी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. गाड़ी में जावेद अख्तर भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई थी. इस एक्सीडेंट में शबाना आजमी को गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×