ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICU से कब बाहर आएंगी शबाना आजमी, जावेद अख्तर ने ट्वीट कर बताया

शबाना आजमी की कार का मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ था एक्सीडेंट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर शबाना आजमी की हालत धीरे-धीरे बेहतर हो रही है. उनके पति और लेखर जावेद अख्तर ने शबाना आजमी की सेहत के बारे में जानकारी दी. जावेद अख्तर ने बताया कि वो रिकवर कर रही हैं और आईसीयू से जल्द ही शिफ्ट कर दी जाएंगी. अख्तर ने शबाना आजमी की अच्छी सेहत की दुआ मांगने के लिए फैंस और शुभचिंतकों का भी शुक्रिया अदा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘शबाना के लिए मैसेज के लिए हमारा परिवार सभी दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया कहना चाहता है. सभी को बताना चाहेंगे कि वो रिकवर कर रही हैं और जहां तक है, कल उन्हें नॉर्मल रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा.’
जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा

18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शबाना आजमी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. गाड़ी में जावेद अख्तर भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई थी.

ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस ने शबाना के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि ड्राइवर काफी स्पीड से गाड़ी चला रहा था. शबाना आजमी के ड्राइवर की पहचान अमलेश योगेंद्र कामत के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक शिकायत उस ट्रक ड्राइवर ने की है, जिसे शबाना की कार ने पीछे से टक्कर मारी थी. इस शिकायत में कहा गया है कि रैश ड्राइविंग के चलते शबाना की कार ने चलते हुए ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी. जिसके बाद ये एक्सीडेंट हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×