ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा- ''जिंदा है शीना बोरा, कश्मीर में देखी गई''

इंद्राणी ने शीना के जिंदा होने का दावा करते हुए सीबीआई को खत भी लिखा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शीना बोरा मर्डर केस (Sheena Bora Murder Case ) में अब नया ट्विस्ट आ गया है. इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjea) ने दावा किया है कि शीना बोरा अभी जिंदा है और कश्मीर में देखी गई है. इंद्राणी ने इसे लेकर सीबीआई को एक खत भी लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैदी के हवाले से इंद्राणी ने किया शीना बोरा के जिंदा होने का दावा

यह खत इंद्राणी ने मुंबई की भायखला सेंट्रल जेल से लिखा है. खत में उसने एक कैदी के हवाले से दावा किया है कि शीना जिंदा है और उसे कश्मीर में देखा गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इंद्राणी की वकील सना रनीस खान ने सीबीआई को खत लिखे जाने की पुष्टि की है. उसने सना का कहना है कि 28 दिसंबर को ट्रायल कोर्ट में शीना बोरा के जिंदा होने संबंधित याचिका वह दायर करेंगी. हालांकि बुधवार को हुई सुनवाई में इससे जुड़ा कोई भी जानकारी कोर्ट के सामने पेश नहीं की गई.

2015 से भायखला जेल में बंद है इंद्राणी

बेटी शीना के मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी साल 2015 से मुंबई की भायखला सेंट्रल जेल में बंद है. 25 वर्षीय शीना इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी, जिसे वह हर किसी अपन बताती थी. इंद्राण की गिरफ्तारी के तीन महीने बाद उनके पति पीटर मुखर्जी को भी हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

जांच में सामने आया था कि इंद्राणी को अपनी बेटी शीना और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी के रिश्ते से ऐतराज था. इसके अलावा शीना ने इंद्राणी से उसके का खुलासा करने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद ही इंद्राणी ने हत्या का फैसला लिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व पति और ड्राइवर की मदद से बेटी की हत्या का है आरोप

जांच में यह दावा किया गया है कि इंद्राणी ने ही शीना की हत्या की थी, जबकि इस काम में उसकी मदद दूसरे पति संजीव खन्ना और श्यामवर राय ने की थी. हत्या के बाद इंद्राणी ने शीना के विदेश में होने की बात कहकर लबे समय तक सबको अंधेरे में रखा था, लेकिन किसी अन्य मामले में गिरफ्तार हुए उसके ड्राइवर ने पूरी खोल दी.

पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन 2015 में सीबीआई ने केस की जांच अपने हाथों में ले ली. पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी से 2019 में तलाक ले लिया है और 2020 से ही वह बेल पर बाहर है. मामले में 2017 से ट्रायल चल रहा है और अब तक 60 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×