कानपुर में एक नाबालिग की मौत हुई है. घरवाले आरोप लगा रहे हैं हत्या की गई है, उन लोगों ने की है, जिनपर उसे छेड़ने का आरोप था. परिवार का कहना है कि जिस दौरान हत्या हुई, उस वक्त लड़की के पिता थाने में शिकायत देने गए थे लेकिन थानेदार ने भगा दिया.
कानपुर देहात के राजपुर इलाके में गुरुवार की शाम छेड़छाड़ पीड़ित 14 वर्षीय नबालिक छात्रा का शव उसके घर में फांसी से लटकता मिला. हैरानी इस बात कि है उस समय उसका पिता राजपुर थाने में बेटी से छेड़खानी करने वाले पडोसी लड़कों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की एफआईआर लिखाने गया था. आरोप है कि पुलिस ने उसकी एफआईआर लिखने की जगह थाने से भगा दिया था.
पिता का आरोप है-
‘’लड़के छेड़ते थे मैंने शिकायत की तो सबने मिलकर मेरी बेटी और पत्नी को गुरुवार को मारा जिसकी शिकायत करने मैं शाम को राजपुर थाने गया. वहां दारोगा साहब ने भगा दिया. लौट कर घर आया तो बेटी फंदे पर लटकी थी. उसको आरोपियों ने मारकर टांग दिया था.”
इस मामले में आईजी कानपुर जोन मोहित अग्रवाल का कहना है कि पिता की तहरीर पर हत्या की एफआईआर दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है
जबकि कानपुर देहात के एसपी घनश्याम चौरसिया का कहना है कि पिता ने पड़ोस के पंद्रह लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. लड़की का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी.
आरोपों की जांच होगी. देखें क्या निकलता है. लेकिन ये बात बिना जांच के कही जा सकती है. अगर इलाके में कानून का खौफ होता तो छेड़खानी के बाद एक नाबालिग की जान न जाती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)