कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के बीच सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम बुजुर्ग से बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक कपड़ा बेचने वाले बुजुर्ग से बदसलूकी करता दिख रहा है. वह बुजुर्ग व्यापारी से उनकी दुकान हटाने को कहता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
कहां का है मामला?
जानकारी के मुताबिक मामला कानपुर के गोविंद नगर का बताया जा रहा है. आरोपी युवक का नाम तुषार शुक्ला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी हिन्दू समन्वय समिति के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में आरोपी युवक, बुजुर्ग दुकानदार से बदतमीजी करता दिख रहा है. आरोपी उनसे दुकान हटाने के लिए कहता है. इस दौरान बुजुर्ग उससे मिन्नत भी करते हैं, लेकिन आरोपी उनकी एक नहीं सुनता.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
वायरल वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक तुषार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसी हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपी ने खुद को हिंदूवादी संगठन का नेता बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)