ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीः दो सिपाहियों की हत्या कर तीन कैदियों को भगा ले गए बदमाश

पेशी के बाद कोर्ट से जेल ले जाए जा रहे थे कैदी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी में कोर्ट से पेशी के बाद लौट रहे कैदियों से भरी जेल वैन पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. हमलावर तीन कैदियों को छुड़ा ले गए, साथ ही पुलिसकर्मियों की राइफलें भी लूट ले गए.

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. फरार कैदियों की तलाश की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेशी के बाद वापस जेल ले जाए जा रहे थे कैदी

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया, मुरादाबाद जेल से कैदियों को पेशी पर चंदौसी कोर्ट लाया गया था. पेशी के बाद सभी 24 कैदियों को वापस मुरादाबाद जेल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान करीब 5.20 बजे बनियाठेर थाना क्षेत्र में धन्नूमल तिराहे के पास अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर हमला कर दिया.

इस हमले में पुलिस के दो कान्स्टेबल बृजपाल और हरेन्द्र सिंह को गोली लगी. घटना के दौरान तीन अभियुक्त मौके से भाग जाने में कामयाब रहे. सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी और आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है. फरार मुल्जिमों की तलाश की जा रही है.

फरार अभियुक्तों के नाम

  1. शकील पुत्र नूर मोहम्मद
  2. कमल पुत्र जंग बहादुर
  3. धर्मपाल पुत्र देशराज

ये तीनों अभियुक्त थाना बहजोई जनपद संभल के रहने वाले हैं. इनके ऊपर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट-पाट करने का आरोप है.

0

पुलिस लाइन में तैनात थे शहीद सिपाही

इस हमले में सिपाही हरेंद्र सिंह और ब्रजपाल सिंह संभल पुलिस लाइन में तैनात थे. चश्मदीद सिपाही खूब सिंह ने कैदियों के पास तमंचा, पिस्टल और चाकू होने की बात बताई है, जिसकी जांच की जा रही है.

पेशी के बाद कोर्ट से जेल ले जाए जा रहे थे कैदी
पुलिस वैन में सवार और घटना के चश्मदीद सिपाही खूब सिंह से जानकारी लेती पुलिस क्षेत्राधिकारी
(फोटोः Quint Hindi)

सिपाहियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुरादाबाद भेजा गया है.

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगा 50-50 लाख का मुआवजा

पुलिसकर्मियों की शहादत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सरकार ने पुलिस विभाग को शहीदों के परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए है. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद की पत्नी को असाधारण पेंशन देने का ऐलान किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें