ADVERTISEMENTREMOVE AD

Guna Murder Case: पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

मध्य प्रदेश के गुना हत्याकांड में 1 और गिरफ्तार, 2 की तलाश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश पुलिस ने शनिवार को गुना जिले में कथित शिकारियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

अब तक तीन आरोपी मारे जा चुके हैं और पांच अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह घटना 14 मई को हुई थी, जब गुना के जंगल में गश्त कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को कथित शिकारियों ने मार दिया था।

पुलिस ने कहा कि दो अन्य आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। गुना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजीव कुमार मिश्रा ने शनिवार को कहा, पुलिस की हत्या में शामिल इरशाद खान को शुक्रवार शाम बजरंगगढ़ बाईपास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान इरशाद खान के अलावा शानू उर्फ शफाक खान (27), मोहम्मद जिया खान (28), निसार खान (70) और उसके बेटे शाहराज खान (52) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि मामले में वांछित दो अन्य गुल्लू खान (25) और विक्की उर्फ दिलशाद खान (25) अभी भी फरार हैं।

पुलिस ने दावा किया था कि नौशाद खान के परिवार में एक शादी समारोह के लिए शिकारियों ने काले हिरण का शिकार किया था। जब पुलिस की एक टीम उनकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, तभी मुठभेड़ हो गई।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×