हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haryana: रोहतक हाईवे पर सूटकेस में मिला महिला का शव- पुलिस

पुलिस के मुताबिक जिस तरह से शव बरामद किया गया है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हत्या का मामला हो सकता है.

Published
Haryana: रोहतक हाईवे पर सूटकेस में मिला महिला का शव- पुलिस
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

हरियाणा (Haryana) के पानीपत शहर में एक रेलवे ओवरब्रिज के पास रोहतक-जयपुर हाइवे पर एक सूटकेस में महिला का शव मिला है. पुलिस ने मंगलवार 07 मार्च को यह जानकारी दी है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद हरियाणा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सूटकेस और उस जगह का मुआयना किया जहां सूटकेस मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएस अधिकारी मयंक मिश्रा, एएसपी पानीपत जोन भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी जरूरी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा,

"पुलिस जांच कर रही है. शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण उसे सिविल अस्पताल भेज दिया गया है."
पुलिस

इसके बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. कथित वीडियो में, एक महिला सूटकेस के अंदर लेटी हुई दिखाई दे रही है. उसका मुंह टेप से बंद है और उसके पैर हरे रंग की रस्सी से बंधे हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक जिस तरह से शव बरामद किया गया है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हत्या का मामला हो सकता है.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने घटना की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है. टीमों में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यूनिट 1, यूनिट 2 और यूनिट 3 के साथ-साथ सेक्टर 29 थाना और साइबर टीम का नेतृत्व एएसपी कर रहे हैं.

इससे पहल भी हुई ऐसी घटनाएं

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक सूटकेस में एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव मिला था. पुलिस के मुताबिक उनके कंट्रोल रूम को एक सूटकेस के बारे में फोन आया, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी.

दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे नाले से बाहर निकाला और सूटकेस खोलने पर अंदर एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी.

मथुरा पुलिस ने बताया कि पिछले साल नवंबर में यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर एक सूटकेस में बंद एक महिला का शव मिला था.

अक्टूबर 2022 में गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला के शव से भरा सूटकेस बरामद किया था. इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार महिला के पति ने स्वीकार किया था कि घरेलू विवाद को लेकर उसने अपनी पत्नी की हत्या की.

(इनपुट्स - पीटीआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×