ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना: खनन माफियाओं का तांडव, महिला इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पत्थर से पीटा

Bihta, Danapur News: हमले में जिला खनन पदाधिकारी एवं 2 खनन निरीक्षक घायल, 3 FIR दर्ज, 44 आरोपी गिरफ्तार

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के मुख्यालय से केवल 45 किलोमीटर दूर दानापुर के बिहटा प्रखंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अवैध बालू खनन में संलिप्त लोग खनन विभाग के अधिकारियों को घसीट रहे हैं, पत्थर से मार रहे हैं.

दरअसल जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर अनुमंडल दंडाधिकारी, दानापुर के नेतृत्व में सोमवार, 17 अप्रैल को ओवरलोडिंग, वाहनों के अवैध परिचालन तथा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी. दिन के लगभग पौने तीन बजे कोइलवर पुल के नीचे बंद पेट्रोल पम्प पर असामाजिक तत्वों द्वारा छापेमारी टीम पर पत्थरबाजी कर दी गई. हमले में जिला खनन पदाधिकारी एवं 2 खनन निरीक्षक घायल हो गए हैं. तीनों का उपचार चल रहा है.

3 एफआईआर दर्ज, 44 लोग गिरफ्तार

हमले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पटना द्वारा तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर को घटनास्थल पर भेजा गया. पत्थरबाजी करने वालों के विरूद्ध सघन छापामारी की जा रही है.

पुलिस ने 44 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज की है. लगभग 50 वाहनों को भी पकड़ा गया है. घटनास्थल  से एक काली स्कॉर्पियो भी पकड़ी गयी है जिसमें वायरलेस सेट लगा था.

पुलिस ने जानकारी दी है कि वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध FIR दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिनकी भी संलिप्तता रहेगी सबके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

(इनपुट- महीप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×