ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीलीभीत में 2 बहनों की मौत: पुलिस का दावा- “परिवार ने की हत्या”

मामले में लड़कियों की मां, उसके भाई और भट्टा मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत हत्या में मामले में पुलिस ने दावा किया है कि परिजनों ने ही दोनों लड़कियों की हत्या को अंजाम दिया है. जिले के एसपी ने बताया कि मामले में दोनों लड़कियों की मां, उसके भाई और भट्टा मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दो अभियुक्तों की तलाश जारी है.

पुलिस का कहना है कि दोनों लड़कियां फोन पर कुछ लड़कों से बात करती थीं, जो परिवारवालों को पसंद नहीं था. इससे नाराज परिजनों ने दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियां फोन पर दो लड़कों से बात करती थी. ये फोन भी एक लड़के ने ही उन्हें दिया था जो भट्टे पर ही काम करता है. परिवार ने बड़ी बेटी की शादी तय की हुई हुई थी, ऐसे में बेटियों का ये बर्ताव परिवार को पसंद नहीं आया और गुस्से में उन्होंने बेटियों की हत्या कर दी.

पुलिस का कहना है कि दो सगे भाइयों- राम प्रताप और विजय प्रताप ने अपनी मां कमला देवी के साथ मिलकर लड़कियों की हत्या की. घटना को दूसरा रूप देने के लिए एक का शव जमीन पर रख दिया गया और एक को पेड़ पर लटका दिया गया. पुलिस का कहना है कि लाश को छिपाने और लटकाने में राम प्रताप के बहनोई का भी हाथ था.

पुलिस ने ईंट भट्टा मालिक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उसने ही लाश को हटाने की सलाह दी थी और मामले की जानकारी होते हुए भी न उसने पुलिस को सूचना दी और न ही पूछताछ के समय सच बताया.

परिजनों का आरोप- "दबाव बना रही पुलिस"

वारदात के बाद से मिली खबर के बाद से ही पुलिस यह कह रही है कि इस मामले में परिवार पर ही शक है. ऐसे में परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. परिवार की तरफ से आरोप भी लगाए गए थे कि पुलिस जबरन उनके साथ मारपीट कर रही है और उन्हें कबूल करने के लिए मजबूर कर रही है.

पुलिस ने राम प्रताप, कमला देवी और भट्टा मालिक अलीहसन अंसारी को गिरप्तार कर लिया है. दो अभियुक्तों- विजय प्रताप और अनिल की तलाश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×