ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित युवकों के साथ दरिंदगी का वीडियो,मायावती ने कांग्रेस को घेरा 

राजस्थान के नागौर में चोरी का आरोप लगा दो दलित भाइयों को पीटे जाने के केस पर सियासत गरमा गई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के नागौर में चोरी का आरोप लगा दो दलित भाइयों को पीटे जाने के केस पर सियासत गरमा गई है. पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की गहलोत सरकार को नसीहत दी. फिर सीएम अशोक गहलोत का उसपर जवाब आया और अब बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि नागौर का ये मामला गुजरात के ऊना की याद दिलाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस-शासित राजस्थान के नागौर में दलित भाईयों के उत्पीड़न का वायरल वीडियो विचलित करने वाला है व गुजरात के ऊना आदि के दर्दनाक घटनाओं की याद दिलाता है. स्पष्ट है दलितों पर उत्पीड़न-शोषण की क्रूरता हर जगह जारी है. अति-दुर्भाग्यपूर्ण. सरकार दिखावटी नहीं बल्कि प्रभावी कार्रवाई करे.

दलित नेता और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा है. उन्होंने कहा, "राजस्थान में दलितों का जीना मुश्किल हो गया है. अशोक गहलोत जी कुछ शर्म बची हो तो तुरन्त कुर्सी छोड़ दो. भीम आर्मी राजस्थान की टीम तुरन्त पीड़ितों से मिले और 23 फरवरी को पूरा राजस्थान बंद कर दो."

बता दें कि राजस्थान के नागौर जिले में एक शोरूम के कर्मचारियों ने चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों की बुरी तरह से पिटाई की. साथ ही प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डाले. पुलिस ने अबतक इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोग एक शख्स को पीटते दिखाई दे रहे हैं. पीड़ितों में से एक को कथित तौर पर नंगा कर दिया जाता है और पेचकस से हमला किया जाता है.

इस घटना के बाद पीड़ित लड़कों ने एफआईआर दर्ज कराई है. एनडीटीवी के मुताबिक एक सीनियर पुलिस अधिकारी राजपाल सिंह ने कहा, "पंप के कर्मचारियों ने दो भाइयों को चोरी के आरोप में बुरी तरह से पीटा है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. उन्होंने बुधवार को शिकायत दर्ज की है." वहीं दूसरी ओर शोरूम के स्टाफ ने भी दोनों लड़कों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

तत्काल कार्रवाई हो: राहुल गांधी

इस वारदात पर राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को नसीहत देते हुए तुरंत कार्रवाई की बात कही है. राहुल गांधी ने कहा, "राजस्थान के नागौर में दो युवा दलित पुरुषों के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार किए जाने का हालिया वीडियो भयानक और डरावना है. मैं इस चौंकाने वाले अपराध के लिए राज्य सरकार से न्याय दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं."

राजस्थान के सीएम गहलोत ने ट्विटर पर ही कार्रवाई की बात बताई है. उन्होंने कहा, “नागौर की भयावह घटना में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की गई है और सात आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले.”

पूरी तरह नाकाम है ये सरकार: सिंधिया

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ये सरकार प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है.

प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. चाहे महिला सुरक्षा की बात हो या फिर गरीबों व दलितों के खिलाफ मारपीट के मामले. यह नकारा सरकार प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है. आज सामाजिक न्याय दिवस पर एक ओर जहां कांग्रेस समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करने के दावे कर रही है. वहीं दूसरी ओर नागौर के पांचौड़ी क्षेत्र में दो दलित युवकों को बेरहमी से पीटने व अमानवीय कृत्यों वाले वीडियो ने राजस्थान को शर्मसार कर दिया है.

सोशल मीडिया पर भी इस वारदात के बाद यूजर्स दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×