ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonali Phogat Death: परिवार का PA पर रेप और हत्या का आरोप, बेटी ने मांगा इंसाफ

Sonali Phogat Death Case: परिवार ने सोनाली फोगट के पोस्टमार्टम से पहले FIR दर्ज करने की मांग की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. परिजन उनकी मौत को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. परिजनों ने गोवा के अंजुना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घरवालों ने हत्या का शक जताते हुए पोस्टमार्टम से पहले FIR दर्ज करने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाली फोगट के भाई रिंकू ढाका ने सोनाली फोगट के पोस्टमार्टम से पहले FIR दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि "उसे धमकाया गया था, वह डरी हुई थी. उसके खाने में कुछ मिला दिया गया था जिसके कारण उसे बेचैनी महसूस हुई थी. यह एक हत्या है... मुझे उसके लिए न्याय चाहिए"

रिंकू ने गोवा पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सोनाली के पीए सहित दो सहयोगियों ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं. भाई ने अपने शिकायत पत्र में उनपर बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पीए सांगवान ने अपने दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर सोनाली को आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था.

15 साल की बेटी ने मांगा न्याय

परिवार वालों ने सोनाली के पर्सनल मैनेजर सुधीर पाल और दोस्त सुखविंदर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया है. घर वालों का आरोप है कि इन दोनों ने स्लो पॉइजनिंग के जरिए उनकी हत्या कर दी. अपनी मां की मौत के लिए सरकार से न्याय की मांग करते हुए सोनाली फोगट की बेटी ने बुधवार को कहा कि मामले में उचित जांच की जरूरत है.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार सोनाली फोगट की 15 वर्षीय बेटी ने कहा कि “मेरी मां न्याय की हकदार है. मामले की उचित जांच की आवश्यकता है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए”

सोनाली फोगाट की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट लग रहा: CM प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य पुलिस सोनाली फोगट की मौत की गहन जांच कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसका कारण हृदय गति रुकना प्रतीत होता है.

"डीजीपी व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहे हैं. हालांकि यह कार्डियक अरेस्ट प्रतीत होता है, फिर भी हम पोस्टमार्टम करवाएंगे. जांच चल रही है."

बता दें कि गोवा पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात फोगाट को बेचैनी महसूस हुई और उन्हें अगले (मंगलवार) सुबह करीब 8 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मंगलवार को गोवा मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग को पोस्टमॉर्टम करने के लिए डॉक्टरों का एक पैनल नियुक्त करने के लिए लिखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×