- यमुना एक्सप्रेस पर बस में लूट
- पेट्रोलिंग टीम नहीं दिखी प्रभावी
- पैसे, मोबाइल, गहने बदमाशों ने छीन लिए
जिस सड़क पर गाड़ियों 100 की स्पीड पर कुलांचे भरती हैं. जिसे यूपी ही नहीं देश की तरक्की की तस्वीर बताया जाता है, उसपर पड़ा है डाका. यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती डबल डेकर बस को रुकवाया जाता है. और उसके हर सवारी से लूट की जाती है. लुटेरे तसल्ली से अपना काम करते हैं, बस रुकवाते हैं और फिर फरार हो जाते हैं.. वारदात सुरीर थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे की सोमवार रात की है.
आधी रात में ड्राइवर ने सवारी के लालच में बस रोक कर हाईवे से इन लोगों को बिठाया. ये बदमाश मुंह को ढके हुए थे और आगरा जाने की बात कह रहे थे. कुछ देर तो सब ठीक रहा, बाद में ये आधा दर्जन बदमाश कंडक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट करने लगे. इन बदमाशों ने कुछ देर तक के लिए पूरी बस को हाइजैक रखा. एक-एक सवारी से लूटपाट की. पैसे, मोबाइल, गहनों की लूट की और फिर बीच रास्ते फिर बस रुकवाकर फरार हो गए.
अब ऐसे में सवाल है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर तैनात पेट्रोलिंग टीम उस वक्त कहा थी? और उनके रहते हुए ऐसी वारदात कैसे अंजाम दी गई? कुछ देर तक बस में लूटपाट होती रही और आराम से ये 6 बदमाश फरार कैसे हो गए? वारदात सामने आने के बाद आईजी आगरा समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदात की जगह का निरीक्षण किया.
मथुरा पुलिस के मुताबिक, सभी सवारियों से कुल मिलाकर 1 लाख 66 हजार रुपये लूट लिए गए, मोबाइल फोन भी बदमाशों ने छीन लिए हैं.
पेट्रोलिंग टीम पर होगी कार्रवाई?
पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धर-पकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस टीम की मदद से जांच जारी है और प्रभावी पेट्रोलिंग न होने के कारण हुई इस घटना में जिम्मेदारी भी तय की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)