ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी: बदमाशों ने पत्रकार पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

अज्ञात बदमाशों ने मंदिर से दर्शन कर वापस लौटने के दौरान पत्रकार पर गोली चलाई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में बदमाश एक बार फिर बेखौफ हो गए हैं. वाराणसी में बदमाशों ने एक पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 5 अप्रैल की रात करीब 10 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार एनडी तिवारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. उन्हें बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में पुलिस निजी दुश्मनी का शक जाता रही है.

अज्ञात बदमाशों ने शूल टंकेश्वर मंदिर से दर्शन कर वापस लौटने के दौरान उनपर गोली चलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौके पर पहुंचे आईजी वाराणसी ने बताया कि मामले में निजी दुश्मनी की भी बात सामने आ रही है. मामले की जांच जारी है.

रियल एस्टेट से जुड़े थे तिवारी

पत्रकार एनडी तिवारी वाराणसी के रोहनियां क्षेत्र के रहने वाले थे. वो लंबे समय से पत्रकारिता जगत में थे और रियल स्टेट के कारोबार में भी सक्रिय थे. कहा जा रहा है कि इस कारण उनकी कुछ रंजिश चल रही थी, और उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं.

एनडी तिवारी की दो बेटियां और एक बेटा है. पत्रकार की हत्या के बाद से वाराणसी के पत्रकारों में गुस्सा है.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×