ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: नोएडा में SC की महिला वकील की हत्या, कोठी के लिए गई जान- आरोपी पति गिरफ्तार

UP Crime News: नोएडा पुलिस ने आरोपी पति को घर के ही स्टोर रूम से गिरफ्तार किया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की एक महिला वकील रेनू सिन्हा का शव घर के बाथरूम से पुलिस ने बरामद किया है. इस हत्याकांड में नोएडा पुलिस ने अहम खुलासा करते हुए कहा है कि महिला वकील की हत्या उसके पति ने ही तकिया से मुंह दबाकर की थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हत्या कर शव को बाथरूम में छुपाया

पुलिस के अनुसार, महिला वकील की हत्या प्रॉपर्टी के विवाद में की गई. आरोपी नितिन ने 10 सितंबर की सुबह 10 बजे ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को बाथरूम में छुपा दिया था. इतना ही नहीं, वारदात के बाद आरोपी ने अपनी D-40 कोठी को बेचने के लिए प्रॉपर्टी डीलर को भी दिखाया. उसने 4.5 करोड़ में कोठी की डील भी कर ली और एडवांस के नाम पर 55 लाख रुपये भी ले लिए थे.

0

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, 10 सितंबर को रेनू सिन्हा के भाई ने नोएडा थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज कराया. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 61 साल की बहन रेनू सिन्हा पिछले दो दिन से फोन नहीं उठा रही हैं, और वो पेशे से वकील हैं.

इस सूचना पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और रेनू सिन्हा के भाई की मौजूदगी में सेक्टर-30 स्थित उनके घर का दरवाजा तोड़ा. इस दौरान रेनू सिन्हा बाथरूम में मृत अवस्था में पड़ी मिलीं.

UP Crime News:  नोएडा पुलिस ने आरोपी पति को घर के ही स्टोर रूम से गिरफ्तार किया है.

स्टोर रूम में छिपा मिला था आरोपी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

मृतका के भाई ने अपने जीजा, नितिन सिन्हा पर हत्या का शक जताया था. फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने घर से हत्या में इस्तेमाल होने वाला तकिया भी बरामद कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK भागने के फिराक में था आरोपी

पुलिस ने मौके पर जब छानबीन की तो रात 3 बजे रेनू का पति नितिन स्टोर रूम में छिपा मिला, जिसके बाद हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

क्यों की नितिन ने पत्नी की हत्या?

पुलिस के अनुसार, रेनू का पति नितिन इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस (IIS) में काम करता था. वह IIS से VRS ले चुका है. पुलिस के अनुसार कोठी बेचने में रेनू अड़चन बन रही थी, इसलिए आरोपी नितिन ने उसकी हत्या कर दी. वह कोठी बेचकर ब्रिटेन भागने के फिराक में था. आरोपी के पास से यूके का पासपोर्ट भी बरामद किया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस घर में वह रह रहे थे, उसको वो साढ़े चार करोड़ में बेचना चाहता था. लेकिन पत्नी इसका विरोध करती थी. एडवांस के नाम पर आरोपी ने 55 लाख रुपए भी ले लिए थे. महिला वकील को इस डील के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. इस दौरान दोनों का झगड़ा हुआ और आरोपी नितिन ने उसकी तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी.
हरीश चंद्र, डीएसपी, नोएडा जोन

किस धारा में दर्ज हुई FIR?

गौतमबुद्धनगर पुलिस के अनुसार, मु0अ0सं0 0393/2023 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने 2 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेनू के शव की कैसे हुई जानकारी?

मृतक के भाई ने बताया, "दो दिन से बहन मेरा फोन नहीं उठा रही थी. रविवार (10 सितंबर) की शाम मैं बहन के घर पहुंचा. काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. शक होने पर पुलिस की मदद ली."

पिछले महीने ही कैंसर से ठीक हुई थीं रेनू

पुलिस के अनुसार, महिला वकील को कैंसर की बीमारी थी. उसका इलाज चला, जिससे वो पिछले महीने ठीक हुई थीं. मृतका का एक बेटा विदेश में रह रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×