दिल्ली में महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आरोप लगाया है कि बुधवार देर रात उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. स्वाति मालीमाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.
इस मामले में DCP दक्षिण जिला चंदन सिंह ने बताया कि हौज खास थाने में एक कॉल आई, एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा. गरुणा वैन की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी की उम्र 47 साल है और उसने शराब का सेवन किया था. महिला का नाम स्वाति मालीवाल है इस मामले में FIR दर्ज हुई है.
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें एक शख्स घसीटते हुए 15 मीटर तक ले गया, उनकी शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और और आरोपी हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया, उसकी कार भी जब्त कर ली गई.
कुछ दिन पहले हुआ था घर पर हमला
कुछ दिन पहले ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) के घर अज्ञात हमलावर ने तोड़फोड़ की थी. घर में खड़ी गाड़ियों को भी छतिग्रस्त किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)