ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फिर भेजा नोटिस

ओएसडी शर्मा ने किए गए एफआईआर (FIR) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी हुई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयपुर (Jaipur) फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने ईमेल के जरिए नोटिस भेजा है. नोटिस में उन्हें 22 अक्टूबर को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है.

लोकेश शर्मा इस मामले में अभी कानूनी राय ले रहे हैं. इससे पहले शर्मा को 24 जुलाई को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उस समय वो पेश नहीं हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर इसी साल 25 मार्च को ओएसडी लोकेश शर्मा और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ फोन टैपिंग, ऑडियो वायरल करके छवि खराब करने के मामले में मामला दर्ज किया था.

ओएसडी शर्मा ने किए गए एफआईआर (FIR) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी हुई है. हाईकोर्ट में अब तक तीन बार सुनवाई हो चुकी है, हाल ही में लोकेश शर्मा को 13 जनवरी तक हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिली है. 13 जनवरी तक दिल्ली क्राइम ब्रांच शर्मा को गिरफ्तार नहीं कर सकती लेकिन उनसे पूछताछ की जा सकती है.

दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) को मामले दर्ज किए सात महीने होने वाले हैं, लेकिन अब तक इसमें खास प्रगति नहीं हुई है. अब तक सीएम के ओएसडी से लेकर किसी से भी पूछताछ नहीं हुई है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. संभावना जतायी जा रही है कि इस मामले में अगले वर्ष ही कोई फैसला हो सकेगा.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दूसरी बार नोटिस जारी करके उन्हें पूछताछ करने के लिए बुलाया है. इससे पहले उन्हें पिछले दिनों 24 जुलाई को बुलाया था.

ओएसडी शर्मा से पहले सरकारी मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी को 24 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए उपस्थित होने से इनकार कर दिया था.

पिछले साल जुलाई में सचिन पायलट कैंप की बगावत के बाद, गहलोत खेमे ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते कुछ ऑडियो टेप वायरल किए थे. जिसमें केंद्रीय मंत्री शेखावत की कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के साथ गहलोत सरकार को गिराने के लिए सौदेबाजी का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकेश शर्मा पिछले दिनों एक ट्वीट के लिए भी सुर्खियों में थे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के स्तीफे के बाद उन्होंने पार्टी आला कमान के फैसले पर सवाल उठाने जैसा ट्वीट कर दिया. उन्होंने अपने हैंडल से किए गए ट्वीट में एक शेर के जरिए कांग्रेस पार्टी के फैसले पर निशाना साधा था...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×