ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: गाजीपुर के डंपिंग यार्ड में लगी आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां

गाजीपुर स्थित डंपिंग यार्ड में आग लगने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण लेवल पर भी असर पड़ता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली (Delhi) के गाजीपुर स्थित कचरे के ढेर में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए दमकर की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिक की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये पहला मौका नहीं जब गाजीपुर स्थित कचरे के ढेर में आग लगी हो. इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है.

बता दें, साल 2017 में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहाड़ टूटकर गिर गया था, जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत हो गई थी. जानकारों का कहना है कि इससे उठने वाला धुंआ जहरीला हो सकता है और आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है.

वहीं, इस मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति बताए की गाजीपुर लैंडफिल में आग कैसे लगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×