ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: पिछले 2 दिनों में सामने आए कुल केस में 84% ओमिक्रॉन के मामले

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब हालत ये है कि बीते 2 दिनों में दिल्ली में सामने आए कुल कोविड 19 मामलों में से 84 फीसदी सिर्फ ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के हैं.

दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दिल्ली में पिछले 2 दिन में टेस्ट किए गए कोविड-19 के सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद 84 प्रतिशत से अधिक मामले ओमिक्रॉन के आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

84 प्रतिशत नमूने ओमिक्रॉन से संक्रमित

ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में अब तक 23 राज्यों में फैल गया है. 510 मामलों के साथ महाराष्ट्र इस वेरिएंट से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, इसके बाद दिल्ली में 351 मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि

"सरकारी अस्पतालों और क्लीनिकों में मेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं है. लोक नायक अस्पताल और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र से आई 30-31 दिसंबर की जीनोम रिपोर्ट में 84 प्रतिशत नमूने ओमिक्रॉन से संक्रमित थे. अधिकांश मामले ओमिक्रॉन के ही आ रहे हैं."

एक सप्ताह में कोरोना के मामले अपने पीक पर पहुंचने की संभावना

शहर में रविवार को 3,194 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए, जो शनिवार की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक हैं. एक और व्यक्ति की मौत के साथ दिल्ली में महामारी की शुरुआत से रविवार शाम तक कुल मौतों की संख्या 25,109 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालांकि मामलों में स्पाइक है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि बहुत से लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं या अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोरोनो वायरस के लगभग 4,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में एक सप्ताह में कोरोना के मामले अपने पीक पर पहुंच सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×