दिल्ली में एमसीडी चुनावों के नतीजें आ चुके है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी (दिल्ली) के संयोजक दिलीप पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और सीएम केजरीवाल ने इस्तीफा स्वीकार भी लिया है.
दिलीप पांडे ने 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर टैग करते हुए कहा,
मैंने आम आदमी पार्टी (दिल्ली) में संयोजक के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. कृपया आप मेरी जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति को दे दीजिए.
MCD चुनाव में किया था जबरदस्त प्रचार
दिलीप पांडे आम आदमी पार्टी से मजबूत कार्यकर्ता हैं. उन्होंने दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी के लिए काफी प्रचार प्रसार किया था. यहां तक की अपने निजी यूट्यूब अकाउंट से एक वीडियो भी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने दिल्लीवासियों से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एमसीडी की सत्ता सौंपने की अपील की थी.
देखिए वीडियो-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)