ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Board 10th Result: कैश, लैपटॉप और ई-बुक रीडर.. टॉपर्स को क्या-क्या मिलेगा?

BSEB 10th Result 2023: शेखपुरा के रुम्मान अशरफ ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2023) जारी हो चुका है. शेखपुरा के रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर दो छात्राएं हैं- एक भोजपुर की नम्रता कुमारी और दूसरी औरंगाबाद की ग्यानी अनुपमा. तीसरे नंबर पर तीन स्टूडेंट हैं. नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयनंनदन कुमार पंडित. सरकार ने टॉपर्स पर इनामों की बारिश कर दी है. सरकार की ओर से टॉपर्स को कैश, लैपटॉप के साथ ही किंडल ई-बुक रीडर भी दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉपर्स पर इनामों की बारिश

10वीं परीक्षा के टॉप 10 रैंक होल्डर्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पुरस्कृति किया जाएगा.

  • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख रुपए, एक लैपटॉप, मेडल, सर्टिफिकेट और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा.

  • द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 75 हजार रुपए, एक लैपटॉप, मेडल, सर्टिफिकेट और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा.

  • तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 50 हजार रुपए, एक लैपटॉप, मेडल, सर्टिफिकेट और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा.

  • चौथा से 10वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपए, एक-एक लैपटॉप, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टॉप 10 की सूची में कुल 90 छात्र हैं. पहले 5 रैंक में कुल 21 छात्र हैं और 6-10 रैंक में कुल 69 छात्र हैं.

इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा के छात्र मो. रुम्मान अशरफ ने कुल 489 अंक (97.80%) हासिल कर प्रदेशभर में टॉप किया है.

16 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

10वीं बोर्ड परीक्षा में 16,10,657 छात्र सम्मलित हुए थे, जिसमें 8,19,737 छात्राएं और 7,90.920 छात्र थे. गौर करने वाली बात है कि छात्रों की तुलना में छात्राएं अधिक संख्या में परीक्षा में शामिल हुईं. परीक्षा में कुल 13,05,203 छात्र पास हुए हैं. 10वीं का पास पर्सेंटेज 81.04% रहा.

10वीं में कुल 4,74,615 छात्र प्रथम श्रेणी में, 5,11,623 छात्र द्वितीय श्रेणी में और 2,99,518 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए.

बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा राज्य के 1,500 केंद्रों पर 14-22 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.

  • इसके बाद 'स्टूडेंट्स लॉग इन' टैब को क्लिक करें.

  • होम पेज पर एक मैट्रिक रिजल्ट लिंक फ्लैश होगा.

  • अपना रोल कोड, रोल नंबर और नामांकन संख्या दर्ज करके इसे सब्मिट कर दें.

  • आपका बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • इसको डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×