ADVERTISEMENTREMOVE AD

CUET UG 2022: एनटीए ने एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली, ऐसे करें सुधार

CUET UG 2022: सीयूईटी आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार 31 मई तक सुधार कर सकेंगे.

Published
CUET UG 2022: एनटीए ने एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली, ऐसे करें सुधार
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

CUET UG 2022 Correction window open: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, (NTA) ने आज 25 मई, 2022 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी हैं. जिन्होंने CUET UG परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वें ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते है. सीयूईटी (CUET) अंडर ग्रेजुएट आवेदन पत्र में बदलाव के लिए छात्रों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. सीयूईटी आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार 31 मई तक सुधार कर सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CUET 2022 Application: ऐसे करें करेंक्शन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • CUET आवेदन सुधार लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • अब एडिट विंडो पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करें.

  • एक बार हो जाने के बाद, CUET 2022 आवेदन पत्र जमा करें.

  • पुष्टिकरण के लिए पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल टेसिंग एजेंसी कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड में सीयूईटी यूजी (UET UG 2022) आयोजित करेगा. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकेंगे.

सीयूईटी यूजी (UET UG 2022) परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. यह प्रवेश परीक्षा भारत के 547 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी के लिए अब तक कुल 11,51,319 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है और 9,13,540 ने सीयूईटी-यूजी 2022 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान किया है. सीयूईटी 2022 एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जारी किये जाएंगे.

सीयूईटी यूजी (UET UG 2022) परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार cuet-ug@nta.ac.in पर लिख सकते हैं या 011-4075 9000 या 011-6922 7700 पर कॉल कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×