GATE 2022 scorecards: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर आज 22 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) का स्कोर कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
UPSC CDS I रिजल्ट 2021 जारी, ऐसे करें चेक

GATE 2022 परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2022 को जारी किया गया था. जिसके बाद आज स्कोर कार्ड जारी किये जा रहे है, जिसे छात्र वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.
गेट 2022 का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया गया था. ड्राफ्ट आंसर की 21 फरवरी को जारी की गई थी और 25 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थी.
GATE 2022 के लिए 7 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,26,813 ने परीक्षा पास की है.
GATE 2022 score card: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
लॉग इन पेज पर जाएं.
अपनी नामांकन आईडी / ईमेल पता, पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें.
स्क्रीन पर स्कोर कार्ड दिखाई देगा.
स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
GATE 2022 Scorecard: महत्वपूर्ण तारीख
GATE 2022 स्कोर कार्ड को वेबसाइट से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है, जो कि एक निश्चित अवधि 31 मई 2022 तक के लिए है जिसके बाद उम्मीदवारों को गेट स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए 500 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा.
उम्मीदवार 21 दिसंबर 2022 तक विलंब शुल्क का भुगतान कर GATE 2022 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 1 जनवरी 2023 के बाद स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति नहीं होगी.
GATE 2022 स्कोर कार्ड के बारे में तारीख व अन्य डिटेल के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
GATE 2022 स्कोर कार्ड की वैलिडिटी
GATE 2022 स्कोर कार्ड की वैलिडिटी एक सीमित अवधि के लिए होती है. गेट के नियमों के अनुसार, गेट रिजल्ट जारी होने की तारीख से होकर तीन साल के लिए वैध होता है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे GATE 2022 के स्कोर कार्ड को सुरक्षित रखें क्योंकि यह प्रवेश और भर्तियों में मदद कर सकता है.
GATE 2022
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट, गेट की परीक्षा इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के लिए आयोजित होती है.
इसके अलावा गेट स्कोर का उपयोग कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा अपनी भर्ती के लिए और भारत और विदेशों में कई अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश के लिए किया जाता है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)