Himachal Pradesh HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज 28 जून को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. जो छात्र इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर पाएंगे. हिमाचल बोर्ड की ओर से जारी किए जा रहे कक्षा 10वीं के रिजल्ट में टर्म-1 और टर्म-2 दोनों ही कक्षाओं के अंक शामिल होंगे.
टर्म-1 परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर, 2021 में किया गया था, वहीं इसका रिजल्ट फरवरी, 2022 में जारी किया गया था. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने राज्य में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 26 मार्च, 2022 से लेकर 13 अप्रैल, 2022 तक किया था. बता दें कि इस परीक्षा में करीब एक लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था.
HPBOSE 10th Result 2022: रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
अब होम पेज पर 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
यहां मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.
आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)