काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आयोजित होने वाली ICSE 10th, ISC 12th की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस बार 10वीं में 98.54% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.वहीं 12वीं में 96.52% स्टूडेंट्स पास हुए.
ICSE Result में लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं. मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने ISCE, 10वीं की परीक्षा में 99.60% अंक लाकर टॉप किया है.
ISC की बात करें तो कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 12वीं में 100% अंकों के साथ टॉप किया है.
रीजन वाइज ICSE result की pass percentage
वेस्टर्न रीजन में 99.76 प्रतिशत, साउदर्न रीजन में 99.73 प्रतिशत, इस्टर्न रीजन में 98.06 प्रतिशत, नॉर्दर्न रीजन में 97.87 प्रतिशत और अब्रॉड रीजन में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा.
2018 में कैसा रहा CISCE Result
साल 2018 में CISCE की ओर से क्लास 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित कराई गई थी. ये परीक्षा 950 से अधिक केंद्रों पर हुई थी. पिछले साल ICSE Result 14 मई को जारी किए गए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले 80,800 स्टूडेंट्स में से 43,052 लड़के सफल हुए थे वहीं पास होने वाली लड़कियों की संख्या 37,828 थी.
पिछले साल ICSE रिजल्ट का पासिंग प्रतिशत 98.51 रहा था वहीं ISC का रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था. ISC 12th में 7 स्टूडेंट्स ने टॉप किया था और ICSE 10th में नवी मुंबई के स्कूल सेंट मेरी के स्वयं दास ने 99.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)