ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET 2020 परीक्षा के टलने के आसार, आज नहीं जारी होगा एडमिट कार्ड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने फिलहाल नीट का प्रवेश पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस के मद्देनजर नीट 2020 परीक्षा के टलने के भी आसार बन रहे हैं. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने फिलहाल नीट का प्रवेश पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है. नीट 2020 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 मार्च (शुक्रवार) को रिलीज होने थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘’हम नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज (27 मार्च) जारी नहीं कर रहे हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की नई तारीख का ऐलान 14 अप्रैल को रिव्यू करने के बाद किया जाएगा.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानव संसाधन विकास मंत्रालय और स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्रालय 3 मई, 2020 के लिए निर्धारित नीट परीक्षा को स्थगित करने के मामले की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं बाकि सभी सीबीएसई, एनआईओएस और सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च के बाद स्थगित कर दी गई थीं, जिसके चलते आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं भी प्रभावित होने वाली हैं. 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन के ऐलान के बाद जेईई (मुख्य) परीक्षा भी स्थगित हो गई है

0

एचआरडी के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, “नई तारीख की घोषणा लॉक डाउन के हटने के बाद ही की जाएगी. मंत्रालय इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बातचीत कर रहा है और नई तारीखों की घोषणा एनटीए लॉकडाउन के बाद नई तारीख जारी करेगा. ”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि एनटीए की ओर से प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे. एनटीए के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, नीट परीक्षा 2020, 3 मई को आयोजित होनी है. हालांकि अभी तक विभाग की ओर से परीक्षा को टालने का फैसला नहीं लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×