नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2019 की Answer Key जारी कर दी है, जिसे स्टूडेंट्स ntanet.nic.in पर देख सकते हैं. UGC NET Result 25 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. नीचे जानिए आंसर की में अपने जवाब मिलाने का तरीका.
UGC NET Answer Key 2019: इस तरह करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
- यहां आंसर की चैलेंज के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- जारी हुई आंसर की से अपने जवाबों का मिलान करें.
NTA NET Answer Key: री-चैकिंग के लिए देने होंगे 1000 रुपए
उम्मीदवार आंसर-की पर 3 जुलाई बुधवार रात 11.50 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें हर सवाल पर 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद रीचेकिंग में अगर उम्मीदवार की आपत्ति सही निकलती है तो शुल्क वापस कर दिया जाएगा. इससे पहले एनटीए ने रिस्पॉन्स शीट जारी की थी. असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन 20 से 28 जून 2019 के बीच किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)