ADVERTISEMENTREMOVE AD

UGC NET Result 2019: नतीजे जारी, जानिए कितने उम्मीदवार हुए पास 

असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यूजीसी-नेट का आयोजन 20 से 28 जून 2019 के बीच किया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने UGC NET के नतीजे जारी कर दिए हैं. अपना UGC NET Result आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट 13 जुलाई की सुबह ही जारी किए गए हैं. इस साल कुल 6,81,718 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

NTA की ओर से जारी की गई कटऑफ मार्क्स के मुताबिक करीब 4,756 उम्मीदवारों ने JRF & Assistant Professor की परीक्षा क्वालिफाई की है, जबकि 55701 लोगों ने सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UGC NET Result 2019: कैसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
  • यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और मांगी गई जानकारी भरें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

इस साल नेट की परीक्षा 237 शहरों में हुई थी, जिनमें करीब 9.42 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

लेक्चरशिप के लिए नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट (NET) का आयोजन पहले सीबीएसई कराती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UGC NET: जानिए कब हुई थी परीक्षा

असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन 20 से 28 जून 2019 के बीच किया गया था. पिछले साल से ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड कर दी गई है. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए योग्य माने जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NTA NET में होती है दो परीक्षा

नेट परीक्षा का पहला पेपर 100 नंबर का होता, जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं. हर सवाल के दो नंबर होता है. इसमें टीचिंग, रिसर्च एप्टीट्यूट और जनरल सवाल पूछे जाते हैं. इन्हें हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है.

दूसरे पेपर में 100 नंबर के 100 सवाल पूछे जाते हैं. ये भी ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं. लेकिन इसमें हर सवाल दो नंबर का रहता है. इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है. यह पेपर कैंडिडेट के सब्जेक्ट ऑप्शन पर होता है.

देशभर में यूजीसी नेट परीक्षा में बड़ी तादाद में परीक्षार्थी बैठते हैं. परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से यह एग्जाम अब काफी कठिन होता जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×