ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 9वीं के छात्रों के लिए शुरू होंगी गणित की ऑनलाइन क्लास

मार्च से ही शिक्षा के सभी संस्थान बंद हैं, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. मार्च से ही शिक्षा के सभी संस्थान बंद हैं, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 9वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन गणित की क्लासेस शुरू की जाएंगी जिससे बच्चों की पढाई का नुकसान न हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी सरकारी स्कूलों के नौवीं के विद्यार्थियों के लिए गणित की ऑनलाइन कक्षाएं दिल्ली की कई अकादमी की साझेदारी के साथ शुरू की जाएंगी. कहा जा रहा है कि इन ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगा. इस बात की जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री के शिक्षा सलाहकार शैलेंद्र शर्मा ने दी है.

बता दें देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए दूसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि तीन मई तक है. लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद हैं और विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ही पढ़ाया जा रहा है.

सरकारी से लेकर निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा पैदा न हो इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं. ऐसे में अब दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अलग से ऑनलाइन गणित की कक्षाएं शुरू करने पर विचार कर रही है. दरअसल, गणित में ही विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लॉकडाउन के बाद से अब पढ़ाई के लिए सभी राज्य सरकारें ऑनलाइन विकल्पों को तलाश रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×