ADVERTISEMENTREMOVE AD

SSC CGL Result 2017: सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, जल्द आएंगे रिजल्ट

SSC CGL-2017: सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, जल्द आएंगे रिजल्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जिन उम्मीदवारों ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित कराई जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 2017 की परीक्षा दी थी, उनके लिए एक अच्छी खबर आई है. उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.

कुछ लोगों ने तो इसका रिजल्ट आने की उम्मीद भी खो दी थी. लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने SSC को CGL-2017 परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी से कहा है कि वो पिछले साल हुई एसएससी सीजीएल-2017 पुन: परीक्षा के नतीजे घोषित कर दें. जस्टिस एस ए बोब्डे और एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा है कि SSC CGL-2017 के रिजल्ट पर पिछले साल अगस्त को लगाई रोक 9 मार्च 2018 को कराई गई पुन: परीक्षा पर लागू नहीं होगी.

0

कोर्ट ने ये भी कहा कि संगठन में किसी के भ्रष्ट होने की वजह से लाखों बेरोजगार युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बेंच ने सरकारी संगठनों की ओर से आयोजित कराई जाने वाली कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकण‍ि और कंप्यूटर वैज्ञानिक विजय पी भाटटकर की एक समिति भी बनाई है.

इस मामले की अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी. बता दें कि एसएससी सीजीएल 2017 की परीक्षा के पर्चे लीक हो गए थे, जिस कारण भारी संख्या में युवाओं ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×