जिन उम्मीदवारों ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित कराई जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 2017 की परीक्षा दी थी, उनके लिए एक अच्छी खबर आई है. उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.
कुछ लोगों ने तो इसका रिजल्ट आने की उम्मीद भी खो दी थी. लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने SSC को CGL-2017 परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी से कहा है कि वो पिछले साल हुई एसएससी सीजीएल-2017 पुन: परीक्षा के नतीजे घोषित कर दें. जस्टिस एस ए बोब्डे और एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा है कि SSC CGL-2017 के रिजल्ट पर पिछले साल अगस्त को लगाई रोक 9 मार्च 2018 को कराई गई पुन: परीक्षा पर लागू नहीं होगी.
कोर्ट ने ये भी कहा कि संगठन में किसी के भ्रष्ट होने की वजह से लाखों बेरोजगार युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बेंच ने सरकारी संगठनों की ओर से आयोजित कराई जाने वाली कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि और कंप्यूटर वैज्ञानिक विजय पी भाटटकर की एक समिति भी बनाई है.
इस मामले की अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी. बता दें कि एसएससी सीजीएल 2017 की परीक्षा के पर्चे लीक हो गए थे, जिस कारण भारी संख्या में युवाओं ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)