GATE 2022 registration ends today: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT खड़गपुर आज 24 सितंबर, 2021 को GATE 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट, GATE 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वें आधिकारिक साइट gate.iitkgp.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 सितंबर, 2021 से शुरू हुई थी जो आज 24 सितंबर, 2021 को समाप्त हो रही है. हालांकि, 1 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी. इसके लिए कुल 195 केंद्र अलॉट किए गए हैं.
गेट 2022 परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस साल दो नए विषय जोड़े गए हैं- जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर और मरीन इंजीनियरिंग, जिससे विषय की संख्या 29 हो गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IIT GATE की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
GATE 2022: एडमिट कार्ड
गेट 2022 एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2022 से IIT खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. छात्रों को अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करा होगा. प्रवेश पत्र डाक या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए GATE 2022 परीक्षा फीस 1500 रुपये है जो लेट फीस के साथ 2,000 रुपये देनी होगी. वहीं आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है जो लेट फीस के साथ 1,250 रुपये देना होगा.
GATE 2022 registration: ऐसे करें आवेदन
अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन कराया है तो https://gate.iitkgp.ac.in/apps.html पर जाएं
अगर आपको रजिस्ट्रेशन कराना हैं तो https://apps.gate.iitkgp.ac.in/register.html पर जाएं
उम्मीदवार का नाम दर्ज करें और आगे बढ़ें
ईमेल पता दर्ज करें.
फोन नंबर दर्ज.
प्रारंभिक पंजीकरण पूरा करें और अन्य जानकारी भरने के लिए आगे बढ़ें
GATE 2022 के लिए आवेदन में फोटो पहचान प्रमाण की रंगीन प्रति स्कैन करें और अपलोड करें.
भुगतान के ऑनलाइन मोड के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और गेट 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट लें.
GATE 2022 registration: आवश्यक दस्तावेज
आवेदक के नाम
जन्म की तारीख
वैध मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
माता - पिता का नाम
स्कैन की हुई डिग्री
स्कैन की गई फोटो
स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
आधार कार्ड की स्कैन की गई कॉपी
जाति प्रमाण पत्र (यदि देय हो)
पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि देय हो)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)