टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बनने के बाद उसके बोर्ड में भी शामिल होने वाले थे, लेकिन अब ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने सोमवार, 11 अप्रैल को घोषणा की कि मस्क ट्विटर बोर्ड में शामिल नहीं होंगे.
अग्रवाल ने एक बयान में कहा, "बोर्ड में एलन की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 9 अप्रैल से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने उसी सुबह कहा कि वह अब बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. मेरा मानना है कि यह सबसे अच्छा है."
"बोर्ड और मैंने एलन के बोर्ड में शामिल होने के बारे में और सीधे उनके साथ कई चर्चाएं कीं. हम सहयोग करने और जोखिमों के बारे में स्पष्ट करने के लिए उत्साहित थे. हम यह भी मानते थे कि एलन कंपनी के एक सहायक के रूप में सभी बोर्ड के सदस्यों की तरह हैं. उन्हें कंपनी और हमारे सभी शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में काम करना होगा, ये आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता था. बोर्ड ने उन्हें एक सीट की पेश की थी."
पराग अग्रवाल ने ये भी कहा कि ट्विटर के बोर्ड में शामिल न होने का मस्क का फैसला अच्छा है. उन्होंने कहा, "हम अपने शेयरधारकों से इनपुट हमेशा लेते रहते हैं और लेते रहेंगे. चाहे वो बोर्ड में हों या नहीं. एलन हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं और हम उनके इनपुट के लिए खुले रहेंगे.
सीईओ के 5 अप्रैल को बोर्ड में मस्क की नियुक्ति की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद ये बयान आया है. "मैं यह साझा करने के लिए उत्साहित हूं कि हम एलोन मस्क को अपने बोर्ड में नियुक्त कर रहे हैं! हाल के सप्ताहों में एलोन के साथ बातचीत से, यह हमारे लिए स्पष्ट हो गया कि वह हमारे बोर्ड के लिए वैल्यू लाएंगे."
मस्क हाल ही में 3 अरब डॉलर की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)