ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के पूर्व विकेट कीपर विजय दहिया बने लखनऊ IPL फ्रेंचाइजी के सहायक कोच

दहिया ने पहले दो बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत(India) के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज विजय दहिया(Vijay Dahiya) को बुधवार को आईपीएल 2022(IPL 2022) के लिए नई लखनऊ फ्रेंचाइजी के सहायक कोच के रूप में चुना गया है.एंडी फ्लावर को मुख्य कोच और गौतम गंभीर को मेंटर के रूप में संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी समूह द्वारा दहिया की नियुक्ति तीसरी बड़ी घोषणा है.

48 वर्षीय दहिया भारत के लिए दो टेस्ट और 19 एकदिवसीय मैच खेले हैं. वर्तमान में वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं.दहिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरपीएसजी ग्रुप द्वारा पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चुनने पर मैं खुश और आभारी हूं.

दहिया ने पहले दो बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम किया था. उन्होंने दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग देने के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में भी काम किया है.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×