यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में 5 अक्टूबर को सिलेंडर फटने (Cylinder Blast) से पूरा मकान ढह गया है. यही नहीं एक ही परिवार के चार सदस्यों की इस हादसे में मौत हो गई. गैस लीक होने से हुए हादसे में तीन बच्चे और एक महिला की मौत हो गई है. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और ब्लास्ट साइट से जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अफसरों को तत्काल मौके पर जाने का निर्देश दिया है.
गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस मौके पर हैं. 5 लोगों को तत्काल मलबे से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहंचा दिया है.
मलबे में दबे करीब सात-आठ लोग
ये हादसा लोनी थाना क्षेत्र के बबलू गार्डन में हुआ है. यहां ऑटो मैकेनिक मुनीर का दो मंजिला मकान है. सुबह खाना बनाते वक्त गैस लीकेज होने से रसोई गैसे में आग लगी. आग पर काबू नहीं पाए जाने से सिलेंडर फट गया. विस्फोट होने की वजह से पूरा घर ढह गया जिसमें दब कर चार लोगों की मौत हो गई और अन्य सदस्य मलबे में दब गए.
घटना के समय दो लोग जो घर से बाहर थे, केवल उनकी जान बच गई. बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)